उक्त जानकारी अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारीयों कामरेड अनिल शर्मा व हरिशचंद्र चंद्रा ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है किसान सभा के पदाधिकारीयों ने बताया कि भद्रीपाली और परसदाकला तथा जेठा के लगभग 450 किसानों द्वारा गत वर्ष 6 अक्टूबर 2023 को कलेक्टर शक्ति को तीनों ग्राम पंचायत के किसानों ने जेठा में नया धान खरीदी केंद्र खोले जाने की मांग के लिए मांग पत्र दिया था मालूम हो कि लवसरा के धान खरीदी केंद्र में होने वाली अव्यवस्था, मनमाने पन और गड़बड़ियों से त्रस्त्र होकर ग्राम जेठा के छुरीपाठ देवी के सामने शक्ति बाराद्वार मुख्य मार्ग मे 10:30 बजे से किसान धरना आंदोलन शुरू करेंगे
कामरेड अनिल शर्मा
सक्ती

0 टिप्पणियाँ