सकती । प्रांतीय संघ के आह्वान पर समस्त धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ जिला शक्ति की मंडी प्रांगण हसौद में विगत 8 सितंबर 2024 को अनिश्चितकालीन हड़ताल संबंधी बैठक संपन्न हुई। जिसमें समस्त ऑपरेटर द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । एक सूत्रीय मांग विभाग तय कर नियमितीकरण हेतु समस्त धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर ने कमर कस ली है । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 2007 से नियोजित समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर 17 वर्षों से कार्यरत हैं परंतु सरकार द्वारा 17 वर्षों से कार्य कर कर भी विभाग तय नहीं कर पाई है ना ही सेवा नियम बना पाई। राज्य तो राज्य केंद्र सरकार भी प्रधानमंत्री फसल बीमा ईआरपी जैसे महत्वपूर्ण कार्य इन कंप्यूटर कंप्यूटर ऑपरेटरो से करवा रही है। काम करा कर के ई गवर्नेंस से कई अवार्ड प्राप्त कर चुकी है। छत्तीसगढ़ शासन केवल कार्य कराना जानती है । वर्तमान में सात माह से वेतन भी अप्राप्त है । भूखे पेट ना भजन गोपाल कहावत भी फेल खा गया है ।
संविदा वेतनमान में 27 परसेंट की वृद्धि की गई है किंतु इन कंप्यूटर ऑपरेटर को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है। हताश निराश 17 वर्षों से बिना विभाग, बिना सेवा नियम के कार्य कर रहे ऑपरेटर अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर रायपुर तूता मैदान में 18 सितंबर 2024 से आंदोलन करेंगे । आर पार की लड़ाई के लिए अपने मजबूत इरादों के साथ हड़ताल में कूदेंगे । भाजपा के छत्तीसगढ़ शासन का नारा हमने बनाया है हम ही सवारेंगे और सबका साथ सबका विकास यह नारा चरितार्थ होते नहीं दिख रही है , इन ऑपरेटर लोगों के साथ कोई भी नहीं है ।"

0 टिप्पणियाँ