देश में अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का आहवान किया गया है जिसमें सक्ती जिले में बन्द का असर रहा। शहर की सभी दुकानें बन्द रही साथ ही सभी संगठनों ने अपना सहयोग दिया हैं। वही इमरजेंसी के लिए मेडिकल और हॉस्पिटल को खुली रही। ताकि आमलोगों को कोई परेशानी न हो। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, भीम रेजिमेंट,अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षण छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ ने भारत बंद के समर्थन में रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम सक्ती एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
अमर सिंह जांगड़े,
आज पूरे भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसके अंतर्गत सक्ती बंद का आह्वान करते हुए अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो 1 अगस्त को एसटी एससी का उपवर्गीकरण करते हुए कृमि लेयर और नान कृमि लेयर को लेकर फ़ैसला दिया गया है और राज्यो को अधिकार प्रदान किया गया है। जबकि भारत के संविधान में बाबा साहेब के बनाये संविधान में आरक्षण आर्थिक आधार पर नहीं सामाजिक आधार पर दिया गया था।आज़ादी के इतने साल बाद भी एसटी एससी वर्ग का उत्थान नहीं हो पाया है और अब अगर इस तरह से वर्गीकरण किया जाएगा तो हमें सामाजिक न्याय नहीं मिल पाएगा, इस संबंध में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित माननीय उच्चतम न्यायालय, प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है।
अरुण कुमार सोम एसडीएम सक्ती
माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसटी एससी आरक्षण के संबंध में जो कृमि लेयर और नान कृमि लेयर के संबंध में जो निर्धारित करने के संबंध फ़ैसला सुनाया गया है उसके संबंध में आरक्षित वर्ग द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है।
अग्रवाल समाज के युवकों के द्वारा पानी पिलाया गया
भारत बंद रैलीमें निकले लोगों को राम मंदिर के पास अग्रवाल समाज के युवकों द्वारा भारत बंद का समर्थन करते हुए भुरू अग्रवाल के नेतृत्व में कालू अग्रवाल विकास अग्रवाल अशोक अग्रवाल मुससु अग्रवाल एवं काफी संख्या में अग्रवाल समाज युवकों द्वारा एससी एसटी के लोगों को पानी पिलाकर मिशाल पेश किया भुरूअग्रवाल कांग्रेस के युवा नेता महान समर्थक हैं भुरू अग्रवाल के टीम के द्वारा समय-समय पर रचनात्मक कार्य करते रहते हैं अपनीमांगों को लेकर एससी एसटी के द्वारा भारत बंद में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया


0 टिप्पणियाँ