विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को पंडित दीनदयाल स्टेडियम में मनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है







प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शक्ति जिला में पंडित दीनदयाल स्टेडियम बुधवारी बाजार शक्ति में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा हर्षोल्लास के साथ 9 अगस्त को मनाया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शक्ति कलेक्टर अमृत विकास तोपनों मौजूद रहेंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वआदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जागेश्वर सिंह कंवर करेंगे तो वही सर्व आदिवासी समाज के महिला प्रभाग की जिला अध्यक्ष श्रीमती विद्या सिदार अध्यक्षता करेंगे विशेष अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गोकुल प्रसाद रावते अपर कलेक्टर वीरेंद्र कुमार लकड़ा बालेश्वर राम एसडीम डभरा के एस पैकरा संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत कुमार रायस्त संयुक्त कलेक्टर अरुण कुमार सोंम एसडीएम शक्ति विश्वास कुमार डिप्टी कलेक्टर कावेरी मरकाम डिप्टी कलेक्टर मनीष कुंवर एसडीओ पुलिस शक्ति मनमोहन प्रताप सिंह  तहसीलदार शक्ति शामिल रहेंगे कार्यक्रम 9 अगस्त शुक्रवार के रोज प्रातः 10:00 बजे महारैली के साथ प्रारंभ होगा और सभी कार्यक्रम पंडित दीनदयाल स्टेडियम बुधवारी बाजार शक्ति में संपन्न होगा साथ ही साथ आदिवासी वेशभूषा में मातृशक्ति पितृ शक्ति को आना है प्रत्येक युवा शक्ति डंडा झंडा पीला गमछा के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होवे आदिवासी प्रतिभावान छात्र छात्राएं कक्षा दसवीं बारहवीं में 2023 24 में 90% से अधिक को पुरस्कृत किया जाएगा राज्य स्तरीय खिलाड़ियों का खेल प्रतिभावान सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा इस कार्यक्रम में शराब पीकर आने में प्रतिबंध किया गया है सभी से अनुरोध कृपा करके इस कार्यक्रम में नशा करके ना आएविश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में समस्त आदिवासी भाई बहनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारीयो ने अपील की है जिससे कि कार्यक्रम अच्छे से हो सके




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689