कलेक्टर के हाथो हुआ एनएमएमसई में चयनित प्रतिभावान विद्यार्थियो का सम्मान एनएमएमएसई लक्ष्य शिक्षक समूह सक्ती का जिला स्तर पर आयोज




सक्ती-- कहते हैं कि अगर किसी सार्वजनिक हित या किसी भी अच्छे कार्य के लिए शासन प्रशासन कोई योजना लाती है, तब उसमें किसी व्यक्ति या उससे जुड़े समूह का सहयोग उस कार्य के लिए प्राप्त होता है तब ऐसे कार्यों को सफलता शत प्रतिशत मिलने लगती है। कुछ ऐसा ही नजारा सक्ती जिला अंतर्गत देखने के मिला। ज्ञात हो कि एन.एम.एम.एस.ई. लक्ष्य शिक्षक समूह सक्ती (छ.ग.) के द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा के प्रति अधिक से अधिक बच्चों को रुचि दिलाने एवं इस पर कैसे सफलता मिले इसे लेकर रणनीति बनाकर संगठन के द्वारा कार्य किया गया जिसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है। गत सत्र 2023-24 में राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMSE) में सक्ती जिला से चयनित विद्यार्थियों का जिला स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 27 जुलाई 2024 शनिवार को सामुदायिक भवन सक्ती मे आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन एन.एम.एम.एस.ई. लक्ष्य शिक्षक समूह सक्ती (छ.ग.) के द्वारा किया गया था.  इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चयनित छात्रो का सम्मान सहित बच्चो के मार्गदर्शक शिक्षको के प्रोत्साहन सहित ज्यादा से ज्यादा विद्यालय से बच्चो को इस परीक्षा मे शामिल के लिए प्रेरित करना था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सक्ती जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती एन. के. चंद्रा ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सक्ती के. पी. राठौर सहित प्राचार्य गण रहे.  अतिथियो हाथो इस योजना मे सक्ती जिला से गत सत्र चयनित 27 बच्चो का प्रमाणपत्र एवं मेमोंटो से सम्मान हुआ.  चयनित बच्चों में प्राची राठौर, रंजना गोड़, वेदिका यादव, दीप्ति मैत्री, आयुष पटेल, मंजू लहरे, वर्षा धिरहे, जागृति यादव, वेदांत पटेल, सिम्मी यादव, विनय पटेल, रेशमा साहू, दिशा पटेल, प्रियांश देवांगन, रितेश , रिद्धी खुराना, भामिनी लहरे, डिगेश्नर मल्होत्रा, भूमिका , तमन्ना , पायल बंजारे, प्रतिमा सान्डिल्य, आनंदी सतनामी, साधना कुमारी, धनंजय नेताम, गेवेन्द्र सिंह राज, ज्योति सिदार शामिल है ये सक्ती जिला के अलग अलग मिडिल स्कूलों से इस परीक्षा मे भाग लिये थे.

इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा कक्षा आठवीं के छात्र शामिल होते है एवं चयनित होने पर मेधावी छात्रो को नवमी से बारहवी तक प्रतिमाह 1000 की छात्रवृत्ति शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रदान किया जाता है.


बेहतर परिणाम के लिए मेहनत जरुरी --: अमृत विकास तोपनो


जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के अपने उद्बोधन मे शिक्षको के प्रयास की प्रसंशा की साथ ही बच्चो को संदेश दिया की आप इस परीक्षा मे चयनित हुए है तो इस प्रकार मेहनत करते रहे   ताकि दसवी- बारहवी में और बेहतर परिणाम मिले साथ ही आगे के कैरियर भी तय करें ताकि उसके अनुसार मेहनत कर सके. जिला शिक्षा अधिकारी एन. के. चंद्रा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओ के तैयारी के लिए जिला कार्यालय से पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा ताकि बच्चो की सफलता प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. बीईओ सक्ती भी बच्चो की मेहनत एवं शिक्षको के मेहनत की तारीफ की एवं आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया.


संकुल के प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षकों की उपस्थिति से बढ़ी कार्यक्रम की गरिमा


इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य बी चक्रवर्ती  ,सुरेश जायसवाल, बी. के. साहू, टी. एस. मैत्री , आयोजन समिति के सदस्य संजीव कुमार सू्र्यवंशी, नरेन्द्र वैष्णव, कीर्ति कुमार चंद्रा,सुरेश पांडेय, पारेश्वर नाथ साहू, निशा गुप्ता चौधरी, पितर बाई सिदार, जयंती खमारी,सविता लाल, मदन मोहन जायसवाल,  बजरंग सिंह राज, रामकुमार बरेठ, रमेश कुमार सूर्यवंशी, आत्माराम राठिया, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास, साहिल सिंह, घासी राम चंद्रा,शैलेष कुमार देवांगन,विजय कुमार पटेल, प्रकाश कुमार राठौर, पुष्पेद्र पटेल, अनिल कुमार राठौर, लक्ष्मण कुमार गबेल सहित दीपिका राठौर, मोहन प्यारे पटेल, धनेश पटेल, महेन्द्र चंद्रा, रामकुमार कांत सहित हीरानन्द साहू, उषा साहू, जगजीवन जांगड़े, रहमतुल्ला खान, विजय लक्ष्मी ठाकुर, चयनित बच्चो के प्रधान पाठक,  शिक्षक,  पालक, नागरिक, शैक्षिक समन्वयक, पत्रकार,स्काऊट वालिंटियर, नगर पालिका के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689