भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की विस्तृत बैठक आयोजित कार्यकर्ताओं को परिश्रम तारीफ ए काबिल... कृष्णकांत चंद्रा, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ की हड्डी... अधिवक्ता चितरंजय पटेल








भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति विस्तृत बैठक जन सेवा समिति धर्मशाला, सक्ती में आयोजित की गई जिसमें आसन्न नगरीय निकाय एवम् त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर व्यापक मंथन किया गया  तथा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने लोकसभा में  कार्यकर्ताओं की प्रशंसा के साथ धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डबल इंजन सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने हेतु संकल्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

इन पलों में भारतीय जनता पार्टी में संगठन विस्तार की दृष्टि से सदस्यता अभियान पर बल दिया गया तथा सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिले तभी छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री के सपनों का राज्य बन सकेगा। यह बात बताते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन की सक्रियता की दृष्टि से कार्यकर्ताओं में जोश भरने कार्यक्रम आयोजित कर रही है क्योंकि कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ की हड्डी हैं इसलिए समय समय पर उनको  ऊर्जान्वित किया जाना आवश्यक है 

आज जिला स्तरीय बैठक में जिले के सभी मंडलों से राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला और मंडल स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिनिधियों के पंजीयन पश्चात भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा स्त्रोत डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्जवलित कर किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689