*अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन@2047 विजन डाक्यूमेंट तैयार करने हेतु शिक्षाविदो, समाज प्रमुखों, चिकित्सकों, समाजसेवियों, एनजीओ, शासकीय विभागों,आमजनों आदि से सुझाव आमंत्रित*

 




         सक्ती, 04 जुलाई 2024// वर्ष 2047 तक भारत वर्ष को एक विकसित राष्ट्र बनाने हेतु की गई परिकल्पना को साकार करने के केंद्र शासन के लक्ष्य के अनुरूप छत्तीसगढ़ शासन द्वारा "अमृतकाल: छत्तीसगढ़ विजन@2047" संबंधित विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए राज्य नीति आयोग द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। इस दृष्टिकोण से राज्य के विभिन्न शासकीय विभागों के साथ-साथ आम जनता के स्टेक होल्डरर्स जैसे कि शिक्षाविदों, व्यवसायिक संगठनो के प्रमुख पदाधिकारियो, प्रबुद्धजनों समाज प्रमुखों, चिकित्सको, अभियंता समूहों, बार कौसिल के स्थानीय सगठनों, विभिन्न समाजसेवियों, पर्यावरण विदों, एनजीओ के सचालकों, महाविद्यालयों के छात्रों एवं आम जनता से छत्तीसगढ़ के आगामी 5 (लघु अवधि), 10 (मध्यम अवधि) एव. 15 (दीर्घ अवधि) के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं पुल निर्माण, रेलवे के विस्तार, उद्योग एवं व्यापार, वन विकास, परिवहन एवं यातायात सुविधाओं के विस्तार, बेहतर आवास योजना, पेयजल सुविधाओं के विस्तार, कृषि सुविधाओं के विस्तार, कृषि एवं सह उत्पादकों के विक्रय सुविधा, सिंचाई के लिए नये बांधो एवं नहरों के निर्माण समाज कल्याण इत्यादि के संबंध में नीति आयोग को अपना सुझाव ऑनलाईन भेज सकते है। इस सबंध में सभी शासकीय कार्यालयों को कार्यालय कलेक्टर (योजना एवं साख्यिकी) के माध्यम से कम से कम एक सुझाव ऑनलाईन गूगल फार्म में भरने हेतु निर्देशित किया गया है।  

           आम जनता को अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन से जोडने के लिए सभी नगरीय निकायो एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत इसके समुचित प्रचार प्रसार के लिए एक 3x5 फीट आकार की फ्लैक्सी भी अपने कार्यालय में आमजनता के अवलोकन के लिए प्रदर्शित करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किए गए है। सुझाव भेजने के लिए उपलब्ध कराए गए क्यूआर कोड/लिंक (https://tinyurl-com/amritsurvey) का प्रयोग किया जायेगा । सभी शासकीय कार्यालयों के जिला प्रमुख इसके एक-एक फोटोग्राफ जिला प्रशासन के व्हाट्सअप ग्रुप में भेजेंगे। सभी सबंधित जिला अधिकारी पत्र के साथ भेजे गए थीम डाक्यूमेंट से अपने विभाग से संबधित थीम अनुसार' 5 (लघु अवधि), 10 (मध्यम अवधि) एव 15 (दीर्घ अवधि) लक्ष्य निर्धारित कर तद्अनुसार सुझाव भेजेंगे । जिला कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा उक्त कार्य कि साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में समीक्षा भी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689