राष्ट्रीय कवि संगम का लोकार्पण समारोह कवि गोष्ठी संपन्न हुआ






राष्ट्रीय कवि संगम जिला सक्ति एवं सांस्कृतिक विकास मंच सक्ति की जुगलबंदी में 11 जून मंगलवार को अग्रसेन भवन बाराद्वार में सजलकार रमेश सिंघानिया के दो नवीनतम सजल- संग्रह "दोष नहीं कुछ दर्पण का" और "आदमी पत्थर हुआ" का लोकार्पण समारोह और कवि गोष्ठी संपन्न हुई। "दोष नहीं कुछ दर्पण का" सजल-संग्रह की समीक्षा जांजगीर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार समीक्षक संतोष कश्यप और "आदमी पत्थर हुआ" की समीक्षा प्रसिद्ध सजलकार दिनेश रोहित चतुर्वेदी ने की।समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कवि मीर अली मीर रहे। उन्होंने अपने सुमधुर कंठ से "नंदा जाहि गा" समेत अनेक छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।विशिष्ट अतिथि जांजगीर के वरिष्ठ साहित्यकार ईश्वरी यादव ने मैं कविता हूं कविता सुना कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य विशिष्ट अतिथियों में भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा, उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल, अग्रवाल समाज के संरक्षक घनश्याम जिंदल, ओमप्रकाश अग्रवाल, जिला पंचायत के सभापति गगन जैपुरिया कोरबा के वरिष्ठ कवि दिलीप अग्रवाल आदि शामिल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सक्ती के भागवताचार्य राजेंद्र शर्मा ने की। सभी अतिथियों का पुष्प हार और पुष्प गुच्छ से भाव भीना स्वागत किया गया।विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं साहित्य कला मंच बाराद्वार, राष्ट्रीय कवि संगम जिला सक्ती, सांस्कृतिक विकास मंच सक्ति, शील साहित्य परिषद जाॅंजगीर, जिला औषधि विक्रेता संघ जांजगीर, अग्रवाल समाज बाराद्वार के पदाधिकारी गण, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्तागणों, मित्र गणों ने सिंघानिया का फूलमालाओं और गुलदस्तों से जोरदार स्वागत किया। लगभग डेढ़ सौ लोगों की उपस्थिति में संपन्न इस कार्यक्रम मे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689