*औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नंदेलीभाठा सक्ति मे जमाकर्ता शिक्षा व जागरुकता का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित*







          सक्ती 11 जून 2024/ भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा व जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नंदेलीभाठा सक्ती मे आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैंक उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं उनके हितार्थ वित्तीय योजनाओं के प्रति जागरुक करना। कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर श्री अमित श्रीवास्तव, आई.टी.आई. के प्राचार्य श्री चन्द्रेश दिव्य, आई टी आई प्रशिक्षण अधिकारी श्री चनेश राम कुर्रे उपस्थित थे।

          पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर श्री अमित श्रीवास्तव के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय साक्षरता के माध्यम से जमाकर्ता अपनी जमा पूंजी का बेहतर उपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ व सुरक्षित कर सकता है। उन्होंनें कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने उपभोक्ताओं के हितार्थ अनेक योजनायें बनायी है l जिसे समझकर उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की आवश्यकता हैl आई.टी.आई. के प्राचार्य श्री चन्द्रेश दिव्य ने बताया कि समर्पित संस्था की इस कार्यशाला में शामिल होकर महसूस हो रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ताओं की यह योजना अपना मूर्त रुप ले रही है और इसके लिये समर्पित संस्था बधाई की पात्र है। उन्होंनें कार्यशाला में युवा प्रतिभागियों को इस कार्यशाला का पूर्ण लाभ लेनें का सुझाव दिया। मास्टर ट्रेनर श्री हितेष मिश्रा व संतोषी बघेल ने बैंक खाता खुलवाने, उसका संचालन, बचत योजना, वित्त का प्रबंधन, के.वाय.सी. प्रक्रिया, बैंक ऋण, ऋण संबंधित उपभोक्ताओं के अधिकार, जमाकर्ताओं के अधिकार, बैंकिंग लोकपाल, नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आदि की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी। इस कार्यशाला को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष डॉ.संदीप शर्मा, परियोजना संचालक नाजनीन अली, संस्था समन्वयक श्री पी.एल.खैरवार, श्री नीलकमल भारद्वाज, श्री विष्णुराव जावलकर, नाजमीन बानो, कार्तिक साहू, राशी ताम्रकार का सराहनीय योगदान रहा। इस कार्यशाला में बैंक के अधिकारी व आई.टी.आई. के छात्र-छात्राए शामिल हुएl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689