मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरदा में चल रहे नाली निर्माण में भारी भ्रष्टाचार

 


तकनीकी सहायक नहीं रहते हैं कार्य स्थल पर उपस्थित


सरपंच पति द्वारा मनमाने ढंग से कराया जा रहा मनरेगा का कार्य


सक्ती। जनपद क्षेत्र के कुरदा ग्राम पंचायत में मनरेगा अंतर्गत चल रहे 14 लाख रुपए की नाली निर्माण कार्य में सरपंच द्वारा नया खेल खेला जा रहा है। जहां पुरानी बनी नाली के ऊपर ही नई नाली का निर्माण करा शासन के लाखों रुपयों का नुकसान कराया जा रहा है। बता दें कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत जिले के सक्ती जनपद अंतर्गत ग्राम कुरदा में लगभग 14 लाख की लागत से आर सीसी नाली निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें मापदंड के हिसाब से मटेरियल तो उपयोग नहीं किया जा रहा है साथ ही साथ पूर्व में निर्मित नाली के उपर ही निर्माण कार्य करा कर शासन की महत्वकांक्षी योजना का माखौल उड़ाते हुए भारी भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है। बता दें कि मनरेगा निर्माण कार्य प्रारंभ होने से पूर्व संबधित कार्य के लिए सूचना पटल लगाया जाता है लेकिन उक्त निर्माण कार्य में सूचना पटल भी नहीं लगाना कई सवालों को जन्म देता है। साथ ही तकनीकी सहायक भी अपना पल्ला झाड़ते हुए स्थानांतरण की बात कहने लगा। वहीं सरपंच पति राजू साहू का कहना है कि सरपंच का स्वास्थ्य खराब है और पंचायत के सभी कार्यों का देखरेख मैं स्वयं करता हूं, जो भी पूछना है और जानकारी लेनी है तो सचिव या जनपद द्वारा प्रदान की जाएगी। वैसे कार्य की गुणवत्ता जो तकनीकी सहायक द्वारा बताया गया है वैसे ही कराया जा रहा है। राजू साहू का कहना है कि तकनीकी ज्ञान हमें उतना नहीं है लेकिन शासन द्वारा पदस्थ अधिकारियों के बताए अनुसार ही कार्य को कराया जाता है क्यूंकि विभागीय अधिकारियों के समक्ष ही ले आउट दिया गया है वहीं छड़ भी बांधने का काम उनके बताए अनुसार ही �

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689