मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरफ्तार एवं चोरी का मोटरसाइकिल खरीदने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 



01- असरफ खान पिता शरीफ खान उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 05 शास.अस्पताल के पीछे सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती  छ.ग. 

02- देवेन्द्र राउत पिता स्व.कमल लोचन उम्र 45 साल साकिन कलमी थाना आमाभैना जिला बडगढ (उडिसा)

        मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि शहर और आसपास हो रही मोटर साइकिल चोरियों को रोकने और चोरों को पकड़ने। पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी ने सभी टहनी में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, और asp सुश्री रमा पटेल तथा sdop सक्ति श्री मनीष कुंवर की इसके सतत पर्यवेक्षण की जवाबदारी दी है।इस टारटमी में सक्ति पुलिस भी लगातार चोरों की पाटासाजी में जुटी हुई थी।प्रार्थी पिताम्बर पटेल पिता फेंकूराम उम्र 33 साल साकिन जगन्नातपुरनम सक्ती का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.04.2024 को जवाहर लाल नेहरू कालेज में मतदान जागरूकता कार्यक्रम में प्रार्थी का डयूटी लगा था प्रार्थी अपनी मोटर सायकल हिरो पैशन प्रो क्र. CG-11 AF-9837 से कार्यक्रम स्थल में कालेज ग्राउंड मैदान सक्ती में मो.सा. को खडी कर डियुटी करने चला गया था बाद डियुटी के वापस आकर देखा तो वहां पर मो.सा. नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान संदेही 01असरफ खान पिता शरीफ खान उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 05 शास.अस्पताल के पीछे सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ.ग. से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेने पर 03-04 माह में भीतर 05 मो0सा0 को चोरी करना तथा चेारी किेये मो0सा0 को देवेंद्र राउत निवासी कलमी बरगढ़ उडिसा के पास बेंचना स्वीकार करते हुये चोरी करने मे प्रयुक्त चाबी पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है,पुलिस किंतराम ने ओरिसा जाकर वहां से  आरेापी दे�

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689