महिला जागृति शाखा एवं सभागीय अग्रवाल महिला समिति द्वारा सक्ति नगर के अग्रसेन चौक में पानी की आवश्यकता एवं भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल पिलाने शुभारंभ किया अभी गर्मी ज्यादा बढ़ गई है उसको देखते हुए शीतल जल का व्यवस्था महिला जागृति शाखा के द्वारा किया गया है महिला जागृति शाखा हमेशा हर मौसम के हिसाब से काम करते आ रहे हैं जैसे ठंडमौसम में जरूर मंद लोगों को कंबल बांटने एवं बच्चों को स्वेटर साल वितरण करने का काम करते हैं वही गरीब बच्चों को काफी पुस्तक की व्यवस्था करते हैं महिला जागृति शाखा सामाजिक व्यवस्था में लगे रहते हैं इसी कड़ी में आज 4 तारीख शनिवार को शीतल पेयजल का शुभारंभ किया गया ये अच्छी पहल है कि प्यासे को ठंडा पानी ईनके द्वारा पिलाया जा रहा है इस अवसर पर उषा अग्रवाल मीनल अग्रवाल रीना गेवाडीन ऋतु अग्रवाल सविता गोयल निधि अग्रवाल मिनी गोयल उपस्थित रहे 🙏


0 टिप्पणियाँ