हज यात्रा पर सउदी अरब रवाना हुए अधिवक्ता गनी मोहम्मद

 



सक्ती- नगर के मुस्लिम समुदाय से इस्लामिक भाई गनी मोहम्मद एवं असगरी बेगम भारत से सउदी अरब के मक्का मदीना 40 दिनो की हज यात्रा के लिए रवाना हुए जो कि 28 मई शाम 7 बजे सक्ती से नागपुर स्थित एयरपोर्ट जाने के लिए सक्ती रेलवे स्टेशन से इतवारी टाटा ट्रेन द्वारा रवाना हुए जिन्हें हज यात्रा की बधाइयाँ देने सक्ती शहरवासी भारी संख्या मे सक्ती रेलवे स्टेशन में मौजूद रहे, वही कुछ मुस्लिम भाई उनके साथ नागपुर स्थित एयरपोर्ट तक पहुचाने हेतु रवाना हुए जहां से 30 मई को नागपुर एयरपोर्ट से सउदी अरब स्थित जेद्दाह एयरपोर्ट के लिए रवाना होगे,जहाँ पैगम्बर मुहम्मद के सुन्नतो में चलते हुए हज मुकम्मल करेगे जोकि मुस्लिम समाज इस्लाम के 5 प्रथाओं मे से एक है जिसे मुस्लिमो द्वारा अपने पुरे जीवन काल मे करना फर्ज है वे 5 फर्ज है कलमा, नमाज, रोजा, जकात, हज, जिसमें से 5 वां फर्ज हज साहीबे हैसियत यानी माली तौर पर मजबूत लोगो के लिए लागू होती है हज और उमराह दोनो धार्मिक यात्रा करने को दुनियाँ भर के मुस्लिम सउदी अरब पहुँचते हैं जिसमें हज इस्लामिक माह के आखिरी महीने जिल हिज्जा यानी बकरीद त्यौहार के दरमियान पुरी की जाती है और उमराह पूरे साल भर कभी भी की जाती है, हज का मकसद मुसलमानों को अल्लाह के प्रति अपना ईमान और ईबादत को जाहिर  करने का मौका मिलता है यह यात्रा अपने गुनाहों से माफी मांगने और एक नये जीवन की शुरुआत करने का मौका देती है  हज के लिए जाने वालो का इस्तेमाल समाज के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुस्लिम समाज के सलाम सर हाजी वहीद भाई हाजी मुनव्वर खान महबूब भाई जान हाजी तैयब अली रिजवी अमीन भाई बसीर खान करीम भाई हाजी जायसी भाई हाजी इदरीश भाई गुलाम सरवर राजा माजिद भाई सैयद पटवारी आबिद खान सफीक खान इदरीश कुरैशी ताहिर भाई काजी भाई असलम भाई‌ फैयाज भाई पूर्व मंडी अध्यक्ष पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री प्रकाश ठाकुर मुन्ना पटेल अधिवक्ता समाज एवं नगर के गणमान्य  नागरिकों के द्वारा शुभकामनाएं दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689