भगवान नारायण के तीसरे अवतार देवर्षि नारद जी की जयंती के अवसर पर भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ ने अंचल के पत्रकारों का किया सम्मान...





सकती । भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़  द्वारा 26 मई  रविवार की शाम को देवर्षि नारद जी के अवतरण दिवस पर शक्ति शहर की हटरी धर्मशाला में अंचल के पत्रकारों का सम्मान  किया । कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती, भारत माता, एवं देवर्षि नारद जी तथा भगवान श्री कृष्णा के तेल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन,शास्ति वचन के साथ हुआ, तत्पश्चात आगंतुक सभी पत्रकार साथियों का आचार्य राजेंद्र जी महाराज, आचार्य देव कृष्ण जी महाराज, संस्थान के सचिव हेमलाल जायसवाल एवं संयोजक अधिवक्ता चितरंजन पटेल की उपस्थिति में पत्रकारों को तिलक लगाकर,गमछा पहनाकर, श्रीफल एवं कलम भेंटकर हुआ, इस दौरान मंचस्थ अतिथियों में अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, सर्व ब्राह्मण समाज शक्ति के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा बाबा, छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल, चाम्पा प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा, प्रमुख रूप से मंचस्थ थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य देव कृष्ण जी महाराज ने कहा कि हम सभी जानते हैं भगवान के 24 अलग-अलग अवतार हुए हैं और इनमें तीसरे अवतार के रूप में नारद जी आज हम जिनकी जयंती के रूप में मना रहे हैं ऐसे देवताओं के ऋषि अर्थात देवर्षि नारद जी भगवान जी नारायण के तीसरे अवतार हैं, नारद जी को सभी लोगों की चिंता होती थी और अपनी चिंता को व्यक्त करने के लिए भगवान नारायण के पास जाते थे और उनके वार्तालाप को एक के स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का कार्य करते थे उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थी शिक्षा में भी हमने पढ़ा है जाना है कि लोकतंत्र के चार स्तंभ होते हैं न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका और पत्रकारिता .इन तीनों के ऊपर जो सतत निगरानी रखता है पत्रकारिता कहते हैं ना कि कभी कभी सच भी कड़वा होता है कड़वे सच को सामने लाने वाला अगर कोई है तो वह  पत्रकार होते हैं इस अवसर पर उन्होंने अपने भागवत पूरा आध्यात्मिक सेवा संस्थान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसकी स्थापना सितंबर 2017 में हुई थी जिसका मुख्य उद्देश्य धर्म के माध्यम से समाज के विभिन्न क्षेत्र में सेवा करना है उन्होंने कहा कि ब्राह्मण को केवल दक्षिण ए के लिए कार्य नहीं करना चाहिए भगवान की कृपा तो भागवत वक्ताओं के ऊपर बनी ही रहती है हमारे कहने का तात्पर्य ब्राह्मण के छह प्रकार के कर्तव्य होते हैं शिक्षा देना  शिक्षा लेना, दान देना, दान लेना ,यज्ञ करना, यज्ञ करवाना यह  छह प्रकार के कर्तव्य हैं ब्राह्मण को अपने कर्तव्य को नहीं भूलना चाहिए और इस दिशा में कार्य करते रहना चाहिए हमारी संस्था विभिन्न ग्रामीण तथा शहरों में आज सनातन धर्म का प्रचार कर रहा है, तो वहीं जरूरतमंदों की सेवा,कोविड काल के संक्रमण काल में भी सनातन धर्म की रक्षा के लिए इस संस्थान ने प्रयास किए हैं,, आचार्य देव कृष्ण जी महाराज ने विगत दिनों जशपुर शहर में इस संस्थान के माध्यम से किए गए सेवा कार्यों का वृतांत भी प्रस्तुत किया साथ ही कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज इस संस्थान द्वारा जो धर्म का प्रचार किया जा रहा है, साथ ही समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा,रचनात्मक कार्य एवं आज जो पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है यह निश्चित रूप से एक बड़ी पहल है,एवं ऐसे कार्य करने वाले बहुत ही बिरले लोग एवं संस्थाएं होती हैं, जो ऐसे कार्यों को गति देती हैं, श्यामसुंदर अग्रवाल ने भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान की पूरी टीम एवं आचार्य जी राजेंद्र जी महाराज को भी इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन करते हुए आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने कहा कि आज का दिन पत्रकार साथियों को समर्पित है, तथा देवर्षि नारद जी ने आज जो हमें प्रेरणा दी है, कहीं ना कहीं उनकी प्रेरणा से हम सभी अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान के कार्यों पर भी प्रकाश डालते हुए इस संस्थान को सनातन धर्म के प्रचार के साथ-साथ जनकल्याण एवं सेवा के कार्यों में भी निरंतरसमर्पित रहने की बात कही भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान की पूरी टीम एवं आचार्य जी राजेंद्र जी महाराज को भी इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को सर्व ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष राजेश शर्मा बाबा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज देवर्षि नारद जी की प्रेरणा से हम सभी अपने-अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं तथा हमें प्रसन्नता है कि आचार्य राजेंद्र जी महाराज के नेतृत्व में इस संस्थान द्वारा हमारे सम्मान का आयोजन किया गया है, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल ने भी कहा कि यह संस्थान विगत कई वर्षों से निरंतर सनातन धर्म का प्रचार कर रहा है,तथा सनातन धर्म की रक्षा के लिए सदैव हम सभी एक प्रहरी के रूप में काम कर रहे हैं,कार्यक्रम को चाम्पा प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा, शक्ति के पत्रकार अजय अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया, साथ ही कहा कि ऐसा कार्य बड़ी ही सकारात्मक पहल है, इस अवसर पर भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के सम्मानित पदाधिकारी तथा अंचल के पत्रकार साथी अधिक संख्या में उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689