सक्ती। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने आज 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें सक्ती जिले के जाजंग निवासी राहुल गबेल ने 10 वां स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर राहुल से हमारे संवाददाता ने मुलाकात की जिसमें राहुल ने अपनी सफलता के लिए गुरुजनों और माता पिता सहित परिवार वालों को श्रेय देते हुए कहा कि, सक्ती के निजी विद्यालय में उसकी पढ़ाई चल रही है, जहां शिक्षकों द्वारा बेहतर पढ़ाई का नतीजा है कि जिले में 2रा और प्रदेश में 10 वां स्थान मिला है वहीं, राहुल के पिता राजेश गबेल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारा बेटा बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है, वहीं बच्चे की मां रोशनी गबेल ने कहा कि राहुल स्कूल से आने के बाद भी अपनी पढ़ाई को लेकर काफी संजीदा रहता था, और नॉर्मल समय में भी 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था, श्रीमती गबेल ने आगे कहा कि राहुल आगे चल कर इंजीनियरिंग करना चाहता है, जिससे हम सभी को उसके ऊपर काफी गर्व है, जेईई के साथ साथ अन्य तकनीकी शिक्षा के प्रवेश लिए लगातार पढ़ाई कर रहा है, 10 वीं में इसके रिजल्ट को देख हमें लग रहा है कि राहुल अपने सपने को जरूर साकार करेगा, और इंजीनियर बन देश के विकास में महती भूमिका निभाएगा। बता दें कि राहुल ने 10 वीं में 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा और प्रदेश में 10 वां स्थान प्राप्त किया है, वहीं राहुल के दादा, दादी, चाचा चाची सहित परिवार के सभी सदस्यों ने मुंह मीठा कर उसका उत्साहवर्धन किया और खुशी जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिए।

0 टिप्पणियाँ