जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारी
(सक्ती):- एथलेटिक्स खेलों के विकास एवं खिलाडियों को अवसर देने के उद्देश्य से जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन सक्ती की ओर से दो महिने का निः शुल्क शिविर 10 अप्रेल से 10 जून तक सक्ती में लगाया जाएगा । खेल अकादमी में प्रवेश के लिए फिजिकल फिटनेश, स्टेमिना हाई परफारमेंस हेतु बैटरी प्रशिक्षण दिया जाएगा । 21 वी राज्य स्तरीय बालक / बालिका एवं महिला-पुरुष एथलेटिक्स हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा । इसी प्रकार 35वी वेस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु इसी अवधि में ट्रायल लिया जाएगा । प्रशिक्षण शिविर में ATH. UTD पंजीकृत खिलाड़ियों की उपस्थित अनिवार्य है । जिन खिलाड़ियों का ATH-UID नहीं बना है वे प्रशिक्षण स्थल में आनलाईन पंजीयन करा सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए संघ के सचिव श्री एन.पी. गोपाल (7828974201), संयुक्त सचिव श्री धनेशराम पटेल (7803807801), उपाध्यक्ष खेमराम पटेल (9300240782) प्रबंधकारिणी पदाधिकारी मोहन प्यारे पटेल (8815148811) से सम्पर्क कर शिविर में प्रवेश ले सकते हैं।
शिविर- प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक
स्थान- कार्यालय जिला एथलेटिक्स संघ / मिनी स्टेडियम टेमर (सक्ती) में होगा संघ के
मुख्य संरक्षक
(श्याम सुन्दर अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शक्ति के द्वारा शिविर की जानकारी दी
0 टिप्पणियाँ