रिसदा फुल के पास का नजारा शक्ति और जांजगीर सीमा के पास राखड़ से लोग इस कदर परेशान है कि कभी भी दुर्घटना घट सकती है शासन प्रशासन को चाहिए की दुर्घटना होने से पहले इसकी रोकथाम जरूरी है अगर समय रहते हैं ध्यान नहीं देंगे तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है राखड़ की डष्ट से लोगो को काफी परेशानी हो रही है वहीं व्यस्तम रोड होने के कारण हमेशा बड़ी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है साथ ही दोपहिया मोटरसाइकिल सवारो का आना जाना लगा रहता है वैसे आए दिन राखड़ की वजह से कोहरा के रूप मेंसड़को पर छाए रहता है कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है
0 टिप्पणियाँ