सक्ती। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के विशेष मार्गदर्शन में जिला सक्ती में आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।
इसी कड़ी में 27 मार्च 2024 को 06 प्रकरण बनाते हुए आबकारी विभाग द्वारा 47 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त किया गया साथ ही 580 कि ग्रा महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया, बता दें कि वृत्त सक्ती के ग्राम मुक्ताराजा में देवचरण बंजारे के संज्ञान अधिपत्य से 10 लीटर महुआ शराब तथा ओमप्रकाश बंजारे के संज्ञान अधिपत्य से 06 लीटर महुआ शराब बरामद होने से 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला कर प्रकरण विवेचना में लिया। वृत्त डभरा के ग्राम कुसमुल में नवधा मिरी पिता चौकीराम के संज्ञान अधिपत्य से 08 ब ली महुआ शराब बरामद होने से 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला किया गया। वृत्त सक्ती में ग्राम मुक्ताराजा में शानिरो बाई के मकान से 100 कि ग्रा महुआ लहान बरामद होने से 34(1) च का प्रकरण कायम किया गया । ग्राम मुक्ताराजा में जूना तालाब पार 23 लीटर महुआ शराब व 480 कि ग्रा महुआ लहन लावारिस अवस्था में बरामद होने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 34(2) आब.अधि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया तथा अवैध महुआ शराब निर्माण की सामग्री नष्ट की गई ।
उक्त कार्यवाही में वृत्त सक्ती आबकारी उपनिरीक्षक कोमल प्रसाद सिदार ,वृत्त डभरा प्रभारी श्री धीरज नायक ,आब उप निरी घनश्याम प्रधान , आब आरक्षक पैत्रुष मिंज ,गोपाल डनसेना,प्रकाश,आबकारी स्टाफ कमलेश यादव, परसराम कहरा व बसंती चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।



0 टिप्पणियाँ