1. सुमति उरांव पति हरिचंद उरांव, वार्ड नंबर 7 असौंदा थाना सक्ती जिला सक्ती
2. सोनी उरांव पति परदेशी उरांव, वार्ड नंबर 7 असौंदा थाना सक्ती जिला सक्ती
3. गोवर्धन जायसवाल पिता भोंदू राम, उपकाचुंआ थाना सक्ती जिला सक्ती
आब मु आर रघुनाथ पैकरा , आबकारी स्टाफ परस राम, भारती यादव,वाहन चालक कमलेश यादव एवं नगर सैनिक ।
महिला समूह ने ग्राम असौंदा में अवैध शराब विक्रेताओं को महुआ शराब बनाकर बेचने से मना किया था।
इसके बावजूद अवैध शराब विक्रेताओं द्वारा शराब बनाकर बेचने से ग्राम असौंदा में बाहरी ग्राम के लोग आकर शराब सेवन कर माहौल खराब कर रहे थे। महिला समूह ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल से संपर्क किया । *आबकारी विभाग और ग्राम असौंदा के महिला समूह* द्वारा शराब विक्रेताओं के घर दबिश देकर तीन महिलाओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। *सुमति उरांव पति हरिचंद उरांव से 8 लीटर महुआ शराब* और *सोनी उरांव पति परदेशी उरांव से 6 लीटर महुआ शराब* बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। *अनिता उरांव पति साहेब लाल से 2 लीटर महुआ शराब* बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। शासकीय भूमि पर 10 डिब्बा में भरा 200 किलो महुआ लाहन लावारिस बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया।
आगे भी इसी प्रकार ग्राम में महिला समूह के साथ मिलकर अवैध शराब पर कार्रवाई की जाती रहेगी।

0 टिप्पणियाँ