सकरेली कलां में टेनिस बॉल क्रिकेट उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बने - धर्मेंद्र सिंह

 



सक्ती जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत सकरेली कलां में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह पहुंचे वहां ग्राम वासियों ने जोरदार से स्वागत वंदन अभिनंदन किया ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया और उसके बाद मंच में फूल माला से स्वागत किया राजा धर्मेंद्र सिंह ने खेल के प्रति अपनी जिज्ञासा और खिलाड़ियों के प्रति उनके मेहनत को सराया और कहा इतना अच्छा आयोजन कराया इसके लिए आयोजन करता को साधुवाद धन्यवाद और शुभकामनाएं दिए और कहा कि राजमहल सदैव खिलाड़ियों का हमेशा सम्मान करता आ रहा है क्योंकि राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी मेरे पिताजी खुद हिंदुस्तान के तरफ से हॉकी खेले हैं और मोहन बागान के तरफ से फुटबॉल खेले हैं धर्मेंद्र सिंह ने बताया की मैं खुद फुटबॉल और क्रिकेट में नेशनल खेल चुका हूं इसलिए उन्हें खेल के प्रति बहुत प्यार है और खिलाड़ियों के प्रति काफी सम्मान करते हैं कुछ भी समस्या रहा है या खिलाड़ियों की जो भी जरूरत है उसको पूर्ण करने के लिए प्रयास करते रहते है। साथ ही सकरेली कलां के सरपंच जगन्नाथ सिदार आयोजक पवन साहू बोरदा के सरपंच संजय सिदार सकरीली कला के उप सरपंच टॉयलेट पटेल बोधिराम सिदार लक्ष्मी नारायण सिंह सरपंच भेड़ापाली अशरफ खान उप सरपंच आमापाली विजय साई किरण पटेल मनीष श्रीवास शिवम उपाध्याय नौकरी पटेल राजेश पटेल सुरेश पटेल संदीप पटेल दुष्यंत मलदाऊ आयुष यादव छोटू साहू खगेश्वर सिंह सोमनाथ सोनी सनत घनश्याम चौहान और काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689