लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने ज्ञानकुंज पब्लिक स्कूल में मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस...

भोजन के प्रति सजगता से ही स्वस्थ जीवन संभव... अधिवक्ता चितरंजय 






जिला विधिक सेवा समिति के अंतर्गत लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के द्वारा ज्ञान कुंज पब्लिक स्कूल सकरेली (ब) में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य को लेकर विद्यार्थियों के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं को जागरूक किया गया।

इन पलों में डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल सत्यनारायण सिंह ने बच्चों से पॉलीथिन और डिब्बा बंद खाद्य पदार्थों के उपयोग से परहेज करने की सलाह देते हुए कहा कि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें तो वहीं उन्होंने शिक्षिकाओं से बच्चों को गुड और बेड टच का ज्ञान देकर होने वाले हादसों से बचने तथा मोबाइल के दुरुपयोग के प्रति सचेत करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि  अशुद्ध और दूषित भोजन हमारे शरीर में रोग पैदा करता है। उन्होंने आगे कहा कि भोजन को लेकरभोजन के प्रति  जागरूक रहकर ही सहजता से स्वस्थ जीवन की कल्पना साकार हो सकती है पूर्णतः असंतुलन की स्थिति है, क्योंकि आज विश्व के आधे से अधिक लोग इसलिए मर रहे हैं क्योंकि आवश्यकता से अधिक भोजन ग्रहण कर रहे है और उसको पचाने के लिए दवाओं का मजबूरन इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कुछ लोग पर्याप्त भोजन नहीं मिलने से काल कवलित हो रहे हैं इसलिए भोजन के प्रति  जागरूक रहकर ही सहजता से स्वस्थ जीवन की कल्पना साकार हो सकती है। विद्यालय के प्राचार्य दुलीचंद साहू ने कहा कि निश्चित रूप से हमें अपने आहार के शुद्धता और नियमितता को लेकर सतर्क रहना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रहें। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार योम लहरे ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बच्चों की गरिमामय उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689