आपदा प्रबंधन एवं बचाव , वेव्स ऑफ होप नामक राज्य स्तरीय पुस्तक का विमोचन आपदा प्रबंधन मंत्री माननीय टंक राम वर्मा द्वारा न्यू सर्किट हाउस रायपुर में 13- 04 - 2025 को किया गया।आपदा एक गम्भीर समस्या है जिससे होने वाले हानि से बचाव के तरीके से बहुत सारे लोग अनभिज्ञ रहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ की शिक्षिका सुश्री के. शारदा ने इसके संपादक के रूप में, शिक्षक धर्मानंद गोजे सह सम्पादक तथा शिक्षिका प्रीति शांडिल्य ने पुस्तक प्रभारी के रूप में कार्य करके सभी जिलों के शिक्षकों को एक समूह में कार्य के लिए एकत्र कर आपदा के विभिन्न पहलुओं को पुस्तक में प्रकाशित किया है। इस पुस्तक में आपदा के बारे में इतनी सहजता से रखा गया है कि इसे माध्यमिक स्तर के विद्यार्थी भी अपना समझ आसानी से बना सकते हैं। सभी शिक्षकों ने सरल और सारगर्भित तरीके से अपने लेख में रखा है। इस पुस्तक के लेखक के रूप में सक्ती जिले के भी शिक्षकों ने भी अपना सरल और स्पष्ट लेख रखा है । इस पुस्तक की विशेषता है कि इसमें नई तकनीकी प्रणाली के तहत हर विषय वस्तु का क्यू आर कोड छपा हुआ है जिसे स्कैन करके आसानी से वीडियो और ऑडियो रूप में इसे प्राप्त किया जा सकता है। जो दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए बहुत उपयोगी होगा। माननीय मंत्री जी ने इस पुस्तक के लेखन पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए सभी शिक्षकों का सम्मान किया। उन्होंने बताया कि पूर्व में वे स्वयं शिक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं।आपदा जैसे गंभीर विषय पर शिक्षकों ने सोच रखा है यह पुस्तक जरूर उपयोगी होगा और छात्रों को लाभान्वित करेगा। इस पुस्तक में लेखक के रूप में सक्ती जिले के जैजैपुर विकास खण्ड के झालरौंदा विद्यालय से महेन्द्र कुमार चन्द्रा और चंचला चन्द्रा तथा जिले के अन्य शिक्षक कृष्णपाल राणा, संतोष कुमार पटेल, पुष्पेंद्र कुमार कश्यप, संतोष कुमार तारक, ज्योति बनाफर, श्वेता तिवारी, शांति लाल कश्यप, मधु तिवारी, रिंकल बग्गा, योगेश कुमार साहू, लक्ष्मण बाँधेकर, यशवंत कुमार पटेल, विनोद कुमार डडसेना, ममता सिंह, समीक्षा गायकवाड़, ब्रजेश्वरी रावटे, गुलजार बरेठ, रश्मि उर्मलिया, अनामिका वर्मा, पूनम चक्रवर्ती, शिवकुमार बंजारे, अमरदीप भोगल, डोलामणी साहू, समता सोनी, नंदा देशमुख, वसुंधरा गोजे, शुभम तिवारी, रामलाल केवट, सुप्रिया शर्मा, डॉ गोपा शर्मा ने भी अपना लेखन कार्य किया है। सभी का योगदान सराहनीय रहा।

0 टिप्पणियाँ