विकास अधिकारीयों द्वारा माननीय सांसद को दिया गया बीमा कानून संशोधन के विरोध में ज्ञापन ..



सकती ।  भारतीय जीवन बीमा निगम जांजगीर - चाम्पा - सक्ति के विकास अधिकारीयों द्वारा सरकार द्वारा लाये जाने वाले बीमा कानून के LIC एक्ट  1938 के धारा 42(2) में संशोधन के विरोध में क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े जी को आज15 जनवरी बुधवार को ज्ञापन सौंपा गया । इस पर अधिकारीयों के संगठन NFIFWI द्वारा संशोधन पश्चात् बीमा उद्योग में रोजगार सृजन पर विपरीत प्रभाव, अनैतिक आचरण तथा प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के 10 ट्रिलियन डॉलर के अर्थव्यवस्था के स्वप्न पर विपरीत प्रभाव पड़ने की आशंका जताई 

इस के बाद श्रीमती जांगड़े ने अपने शालीन स्वभाव के अनुसार उक्त मुद्दे को वित्त मंत्री महोदया के सामने रखने का आश्वासन दिया 

इस ज्ञापन कार्यक्रम में मण्डलीय अध्यक्ष श्री सुमीत राय, शाखा अध्यक्ष श्री आशीष शर्मा, शाखा सचिव श्री अर्नब मारिक के साथ विकास अधिकारी गण श्री संतोष चक्रवर्ती, कमलेश उबनारे, शशि भूषण चंद्रा, ऋषभ साव, प्रदीप राज, बसंत आयाम, हेमंत ध्रुव, हिमांशु गुप्ता उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689