*आरोपी से सोने का मराठी माला बरामद
*थाना हसौद पुलिस की त्वरित कार्यवाही
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 07.12.2024 को अनिल कश्यप के द्वारा इसके बाल को
पकड़ कर मारपीट कर गले के मराठी सोने की माला दो फर एवं मटर दाना 05 नग लगभग 03 ग्राम कीमती करीबन 15000/- रु. को लूट लिया एवं छेड़छाड़ करने लगा प्रार्थिया द्वारा जोर से चिल्लाने पर आरोपी अनिल कश्यप वहां से लूट की माला को लेकर भाग गया, कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला महिला संबंधी एवं गंभीर होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर श्रीमती अंजली गुप्ता को मामले के सबन्ध में अवगत कराकर कुशल दिशा निर्देशन एवं त्वरित कार्यवाही करने की निर्देश प्राप्त होने पर आज दिनांक 08.12.2024 को आरोपी अनिल कश्यप पिता अमृत लाल कश्यप उम्र 27 साल साकिन जमड़ी थाना हसौद जिला सक्ति को घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ कर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी से सोने का मराठी माला जप्त कर कब्जा पुलिस लिया कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

0 टिप्पणियाँ