ग्राम पंचायत अमलडिहा में धान खरीदी केंद्र खोले जाने के लिए किसानों द्वारा कलेक्टर महोदय को सोपें ज्ञापन




विषयान्तर्गत लेख है कि सेवा सरकारी समिति शक्ति के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमलडीहा को धान खरीदी केंद्र बनाया गया था। जिसमें किसानों की सुविधा के लिए किसान कुटीर भवन का निर्माण किया जा चुका है और धान खरीदी के लिए वरदाना भी आ चुका है। जिसे अपने फायदे के लिए कुछ कृषकों द्वारा आवेदन करने पर पुनः कांदानारा को चिन्हांकित किया जा रहा है, जहां न तो किसानों के ठहरने हेतु कोई भवन है और ना पानी के लिए कोई व्यवस्था है। बहा पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है, धान विक्रय के लिये आने वाले कृषकों के लिये कोई भी सुविधा ना होने के बाद भी कांदानारा को धान खरीदी केंद्र बनाया जा रहा है।


जबकि सेवा सरकारी समिति शक्ति पंजीयन क्रमांक 2258 में सबसे अधिक कृषकों की संख्या ग्राम पंचायत अमलडीहा और गढ़गोढ़ी में है। अमलडीहा में किसान सुविधा के लिए किसान कुटीर भवन का निर्माण हो चुका है और पानी की सुविधा के लिए नल जल योजना के तहत नल का निर्माण किया जा चुका है इसके साथ ही 100 मीटर की दायरे में हेड पंप, बोर भी है। अतः धान विक्रय करने हेतु आने वाले कृषकों के ठहरने एवं पीने हेतु पेयजल की उचित व्यवस्था है। इसके बाद भी धान खरीदी केंद्र चयनित होने के बाद अन्य जगह ले जाया जा रहा है। इससे किसानों के द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर कहा कि किसानोकी समस्या को देखते हुये  धान खरीदी केंद्र अमलडीहा  मे करने की मांग रखे हैं क्योंकि अमलडीहा और गढ़गोढ़ी में किसान ज्यादा है इसको देखते हुए अगर अमरडीहा में धान खरीदी केंद्र खुलता है तो किसानों को काफी सुविधा महसूस होगी क्योंकि यहां पर सभी संसाधन है

1) श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंत्री सूचनार्थ तहसीलदार शक्ति सूचनार्थ

 (3) श्रीमान नोडल अधिकारी विपणन सक्ती सूचनार्थ

(4) श्रीमान शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शक्ति सूचनार्थ 

(5) श्रीमान जिला खादय अधिकारी जिला शक्ति सूचनार्थ इन सभी जगह पर लिखित रूप से  दी जा चुकी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689