मारवाड़ी मुक्तिधाम एवं सार्वजनिक मुक्ति धाम के बीच में एक सड़क गई है जहां पर प्रतिदिन नगर पालिका के द्वारा शक्तिनगर का पूरा कचरा सड़क के बीचो-बीच डाला जा रहा है। जिसमें दोनों मुक्तिधाम में अपने प्रिय जनों के अंतिम संस्कार में आए हुए लोगों को असहनीय बदबू का सामना करना पड़ता है एवं गौ वंशों को भी कई समस्या का सामना करना पड़ता है भोजन की तलाश में गौ माता कचरे ढेर में भोजन का तलाश करते जिसे गौ माता का भी तबीयत बिगड़ता है
और हमारे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के सदस्य बीच-बीच में मुक्तिधाम में जाकर अपनी सेवा देते हैं और साफ सफाई करते रहते हैं ।
आप सभी नगर वासियों से निवेदन है और नगर पालिका से निवेदन है इस प्रकार से जो कचरा दोनों मुक्तिधाम के सड़क के बीचो-बीच डाला जा रहा है इसके प्रति विशेष ध्यान दें और वहां पर कचरा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें । अगर प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं किया जाएगा तो श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सभी सदस्यों के द्वारा मिलकर मुक्तिधम में आंदोलन किया जाएगा**
0 टिप्पणियाँ