नगरदा बुढ़हनपुर फॉल में मिली लापता युवक की लाश

सक्ती/नगरदा। नगरदा नहर में कुछ दिन पहले बहते हुए एक युवक की लास ग्रामीणों द्वारा देखी गई थी। जिसके बाद 19 अप्रैल को अमन पथअखबार के द्वारा प्रकाशित किया गया था। तभी मृतक के परिजनों द्वारा ख़बर मिली की नगरदा तरफ़ एक युवक की लास बहते हुए निकली उसके बाद मृतक के परिजन नगरदा आकर खोज खबर कर और नगरदा पोलिस को इस बारे मे जानकारी दिए कि कोरबा में एक युवक नहाते हुए गहरे पानी में बहते हुए डूब गया उसके बाद उनका कोई पाता नही चल पाया। जो की पंद्रह तारीख सोमवार को अपने दोस्तों के साथ नहाने नहर आया था तभी गहरे पानी में बहते हुए डूब गया। उसके बाद उनके परिजन द्वारा खोज खबर कर रहें थे। इधर मृतक युवक की लास बहते हुए नगरदा नहर तरफ बहते हुए आ गई। इधर ग्रामीणों द्वारा देखा गया उसके बाद नगरदा पोलिस द्वारा खोज खबर तेज़ कर दी तभी शनिवार को सुबह  सूचना मिली की नगरदा के पास बूढ़हनपुर फॉल पर मृतक युवक फाल में फंसा हुआ है। जो की मृतक युवक का नाम समसाद अंसारी पिता सलिम अंसारी उम्र 28 साल निवासी रताखर जिला कोरबा उनके परिजनों द्वारा पहचान कराई गई उसके बाद पुलिस द्वारा लास को निकाल कर पंचनामा कर परिजनो सौंप दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689