सक्ति प्रेस क्लब के सदस्यों की कलेक्टर एवं एसपी से मुलाकात

 शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने की जिले के नवनियुक्त कलेक्टर एवं एसपी से मुलाकात, दमाऊ धारा में पुलिस चौकी खोलने एवं पत्रकार साथियों के लिए सरकारी भूखंड आवास हेतु आवंटित करने की मांग,जेठा के प्रस्तावित टोल नाके में जिले के निवासियों के लिए मुक्त करने की मांग 






सक्ति- शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने 18 मार्च को शक्ति जिले के नवनियुक्त कलेक्टर अमृत विकास तोपनो से उनके कार्यालय में मुलाकात की, इस दौरान सदस्यों ने नव पदस्थ कलेक्टर का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया, साथ ही शक्ति प्रेस क्लब शक्ति द्वारा नव पदस्थ कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शक्ति शहर में पत्रकार साथियों के लिए अन्य जिलों की तरह सरकारी भूखंड आवास हेतु न्यूनतम दरों पर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया,साथ ही शक्ति जिले के कलेक्ट्रेट मुख्यालय जेठा के सामने आगामी दिनों में प्रस्तावित टोल नाके में भी जिले के निवासियों को तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय आने वाले लोगों के लिए टोल नाके को शुल्क से मुक्त करवाने भी आग्रह किया, इस अवसर पर कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने भी आगंतुक शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सभी सदस्यों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि हम आपकी सभी मांगों पर आवश्यक पहल करेंगे तथा आने वाले दिनों में मीडिया के साथी भी इस आदर्श आचार संहिता के पालन में अपना योगदान दे, ऐसी हमें अपेक्षा है



वहीं कलेक्टर से मुलाकात के बाद शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने शक्ति जिले की नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा से भी उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की, तथा उनकी पदस्थापना पर गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत- अभिनंदन किया, साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक को भी शक्ति प्रेस क्लब शक्ति ने एक ज्ञापन प्रेषित करते हुए शक्ति विकासखंड के अंतिम छोर दमाऊ धारा में पुलिस चौकी खोलने की मांग की, साथ ही बताया कि दमाऊधारा की अंतिम प्रवेश सीमा के बाद कोरबा जिला चालू हो जाता है, तथा यहां पुलिस चौकी की स्थापना से लोगों को लाभ मिलेगा,तो वही दमाऊधारा एक बड़ा पर्यटन स्थल भी है, साथ ही सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक से शक्ति शहर में पुलिस की गश्त बढ़ाने तथा आए दिन हो रही असामाजिक तत्वों द्वारा घटनाओं पर भी अंकुश लगाने का आग्रह किया, साथ ही शक्ति जिले में यातायात एवं अन्य पुलिस व्यवस्थाओं को भी पूर्व की भांति और बेहतर बनाने की बात कही वहीं इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने भी शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के आगंतुक सदस्यों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि पुलिस शक्ति जिले में अपना बेहतर कार्य कर रही है, एवं आप सभी का सहयोग निरंतर मीडिया के माध्यम से पुलिस को मिलता रहा है, एवं आप हम सभी मिलकर इस जिले में पुलिस के कार्यों को और अधिक बेहतर बनाएंगे



शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की ओर से 18 मार्च को कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान संरक्षक राजकुमार दरयानी, अध्यक्ष ईश्वर लोधी, सचिव कन्हैया गोयल, उपाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, रंजन सिन्हा,सहसचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शम्सतमरेज पप्पू खान, क्लब के पदाधिकारी संतोष सोनी लाला, मोहन देवांगन, राजीव लोचन ठाकुर,देवेंद्र राठौर, दीनदयाल कमांडो दीनू सहित काफी संख्या मैं सदस्य मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689