बाल दिवस बच्चों को शिक्षित संस्कारित करने हेतु संकल्प लेने का पर्व है, यह बात कहते हुए अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने ज्ञान कुंज पब्लिक सकरेली (ब) के स्कूल प्रबंधक दुलीचंद साहू के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में पाठ्यक्रम की शिक्षा के साथ पाठ्येतर गतिविधियां भलीभांति संचालित होती है जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है।
आनंद मेला के शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता, चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात मुख्य अतिथि अधिवक्ता चितरंजय पटेल के साथ मंचस्थ अतिथि योम लहरे, उदय मधुकर, प्रेम चौहान, महेंद्र बरेठ, पुष्पेंद्र चंद्रा आदि का तिलक चंदन एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया।
इन पलों में मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधक दुलीचंद साहू ने बच्चों के साथ विशाल केक काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।
आनंद मेला में ज्ञानकुंज के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री, फल आदि का स्टाल लगाया गया था जिसमें अभिभावकों के साथ आम लोगों की भारी भीड़ लगी थी।स्कूल प्रबंधक दुलीचंद ने कहा कि आनंद मेले का आयोजन से आनंद के साथ जाने_अनजाने व्यवसायिक गुण भी विकसित होता है इसलिए स्कूल में प्रतिवर्ष बालदिवस पर आनंद मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चों के साथ अभिभावक एवं विद्यालय परिवार सक्रिय सहभागिता रहता है।



0 टिप्पणियाँ