ब्राह्मण प्रीमियर लीग के गरिमामय मंच से समाज प्रमुखों का सम्मान एक अनुकरणीय पहल है जिसके लिए मंच के प्रमुख विनय शर्मा के साधुवाद के पात्र हैं, यह बात अघरिया समाज के प्रमुख एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज प्रारंभ से ही सर्व समाज का पथ प्रदर्शक रहा है तथा इसी परंपरा के अनुक्रम में पंडित विनय शर्मा ने ब्राह्मण प्रीमियर लीग के मंच से समाज जनों को जोड़ने का प्रयास किया है जो सर्व समाज के लिए अनुकरणीय संदेश है कि सबको साथ ले चलने के लिए हर आयोजन एक माध्यम बन सकता है।
विदित हो कि पंडित विनय शर्मा के अगुवाई में ब्राह्मण समाज द्वारा रात्रिकालीन ब्राह्मण प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता खेल परिसर में ११ से २२ नवंबर तक आयोजित है जिसमें १६ टीम शामिल है जिसके पंचम दिवस पर अघरिया समाज प्रमुख के हैसियत विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल का आयोजक विनय शर्मा के द्वारा अभिनंदन किया गया।


0 टिप्पणियाँ