विदित हो कि जिला पुलिस जांजगीर के द्वारा हर माह के 1 तारीख को माह भर में अच्छे एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया या जाता हैं जो उनके सेवा पुस्तिका में भी अंकित किया जाता है तो वहीं इस बार पुलिस अधीक्षक विजय पांडे के द्वारा अनूठा पहल करते हुए समाज में उत्कृष्ट योगदान करने वाले गणमान्य लोगों को भी - उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें हसदेव प्रवाह के पत्रकार रमेश दास महंत निवासी सोनियापाठ थाना सारागांव एवं साधराम साहू निवासी गोधना थाना नवागढ़ के द्वारा सारागांव क्षेत्र के हाइवे सड़क दुर्घटना होने से घायल व्यक्ति स्वयं अपने कार में त्वरित उपचार हेतु क्वाटरू अस्पताल चांपा पहुंचा कर अपना योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर भूपेंद्र कुमार साहू निवासी सिलादेही थाना बिर्रा ढाबा संचालक के द्वारा बैग से भरा 1 लाख को उनके मालिक को वापस करने तथा मुनीराम साहू निवासी पोड़ीशंकर थाना बम्हनीडीह के द्वारा पोड़ी चौक बम्हनीडीह में सीसीटीवी कैमरे लगाने में सहयोग करने एवं अमित कुमार बंजारे विष्णु प्रसाद, अश्वनी लहरें सभी निवासी करूमहु थाना मुलमुला के द्वारा अकलतरा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना होने से घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में इलाज हेतु भर्ती कराने जैसे समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया है।

0 टिप्पणियाँ