छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिध मंडल ने किया नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी का अभिनंदन......

 


सक्ति...– छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रतिनिध मंडल ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदनी बाघ द्विवेदी जी से सौजन्य भेंट कर उन्हें बुके भेंट कर साल एवं मिठाई खिलाकर उन्हें सम्मानित किया। तथा जिले में शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया । जी पी एफ पास बुक संधारण , सर्विस बुक संधारण , व्यायाम शिक्षक जिनकी परिवीक्षा अवधि समाप्त हो चुका है और अभी तक नियमिति करण नहीं हो पाया है उनका शीघ्र नियमिति करण किए जाने तथा सभी विकासखंड में परामर्श दात्रि समिति की बैठक रखे जाने का सुझाव जिला शिक्षा अधिकारी को दिया । जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र पहल करने की बात कही। आज डीईओ से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी , प्रदेश उपाध्यक्ष परस राम निषाद,प्रदेश संयुक्त सचिव चंद्रभान कश्यप, जिला अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा , जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सरिता मनहर , ब्लॉक अध्यक्ष डभरा अर्जुन खूंटे , राज रोशन ब्लॉक अध्यक्ष,अमर दास मानिकपुरी, बाबू लाल सिदार, पुष्पेंद्र सिदार, नरेंद्र सिदार , सुरेश पटेल, रामदयाल कर्ष, रमेश कंवर , रामेश्वर कंवर, दिलबहार यादव, वेद प्रकाश जायसवाल, चरन सिंह, भूषण बरेठ , राज कुमार अग्रवाल, चुंबक श्रीवास , भास्करन नायर , शैलेन्द्र सिदार , अमित पटेल आदि उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689