कॉग्रेस कार्यकर्ता पंकज के शादी हरदियाही में अचानक पहुंचे डॉ महन्त

 


सकती - जहां एक ओर प्रदेश भर में कॉग्रेस जनो के द्वारा सविधान बचाओ आंदोलन चरम पर वहीं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा विभाग में युक्तियुक्तकरण के द्वारा हजारों स्कूलों को बन्द करके शिक्षा का निजीकरण को बढ़ावा देने के संबंध में कॉग्रेस जगह जगह प्रेस कांफ्रेंस आंदोलन चल रहा हैं 

इन सबसे समय निकाल कर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त 7 मई को कोरबा से प्रस्थान कर घरघोड़ा धरमजयगढ़ के कार्यक्रमों से निपट कर अचानक सकती विश्राम गृह सकती पहुंचे वहाँ  कॉग्रेस के जिला महामंत्री सरपंच किरारी के जन्मदिन दिन के अवसर पर केक काटकर कार्यकर्ताओं के साथ बधाई दी वहीं एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष मयंक सोनी ने डॉ चरण दास महन्त बताया कि हमारे कॉग्रेस कार्यकर्ता पंकज साहू  का विवाह पर आमंत्रित किया है एवँ आज हल्दी कार्यक्रम हैं डॉ महन्त ने कहा कि हम उसको बिना बताए उसके घर चलेंगें और झुलकदम सोंठी स्थित निवास पहुचे जहां पंकज साहू को बधाई दी परिजनो से मुलाकात की उनके परिवार के बीच अचानक एक बड़े नेता को पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा साहू परिवार ने आचानक आये डॉ महन्त का स्वागत किया डॉ महन्त अन्य कई कार्यक्रमों के अलावा घासी राम अग्रवाल शारदा प्लाई के कसेर पारा में नवनिर्मित घर मे गृह प्रवेश के अवसर पर पहुँचकर बधाई दी इस अवसर पर जिला कॉग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल गुलज़ार सिंह नरेश गेवाडिन महबूब खान रश्मि गवेल  आनंद अग्रवाल विष्णु तिवारी गिरधर जायसवाल समरू देवांगन पार्षद सन्तोष सोनी चन्द कुमार सोनी विशाल जांगड़े अशोक यादव रोहित यादव उमेश यादव अमित राठौर कालू अग्रवाल अमीर अग्रवाल उगेन्द अग्रवाल राजेश शर्मा सुदेश शर्मा विनय कुमार चंद्रा  सहित बड़ी संख्या में पंच सरपंच जनपद सदस्य एव कॉग्रेस जन की उपस्थिति रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689