दिनांक 6- 4 -2025 को फिट इंडिया मिशन के तहत संडे ऑफ साइकिल कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन एवं सुश्री पुलिस अधीक्षक महोदया अंकित शर्मा के मार्गदर्शन में जिला शक्ति में किया गया एक समय जब लोगों के पास संसाधन की कमी रहती थी तो लोग पैदल ही एक जगह से दूसरे जगह आना-जाना करते वहीं उस दौर में आने जाने के लिए एक मुख्य साधन साइकिल ही हुआ करती थी समय बदलते गया आने जाने के लिए साधन आरामदायक होने लगा जिससे कि बॉडी में मेहनत कम होने लगी इसलिए दुनिया की बीमारी होने लगी शरीर में पहले वाली ताकत नहीं रही ईसी को देखते हुए जिला पुलिस बल शक्ति ने शरीर को फिट रखने एवं पुलिस जवानों को सदैव फुर्ती के साथ कार्य करने की सोच से 6अप्रैल को नवरात्रि एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर संडे ऑन साइकिल की जिला पुलिस बल शक्ति की इस पहल पर जहां खेलो इंडिया ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया तो वहीं पुलिस का ऑफिसर एवं जवान और आरक्षी केंद्र शक्ति से साइकिल पर सवार होकर अग्रसेन चौक से बाजार रोड राजापारा होते हुए पुरे शहर में निकल पड़े एवं पूरे अनुशासन एवं एक वेशभूषा में साइकिल चलाने एवं शरीर को फिट रखने के लिए संदेश दे रहे थे
इस कार्यक्रम में जिला शक्ति के मनीष कुवंर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अधिकारी पुलिस शक्ति उमेश राय रक्षित निरीक्षक शक्ति अन्य अधिकारी कर्मचारीगण साइकिल के साथ उपस्थित हुए एवं शक्ति नगर में साइकिल में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने एवं लोगों को सेहतमंद रहने हेतु साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किये गये इस कार्यक्रम की नगर में चर्चाएं हो रही है

0 टिप्पणियाँ