52 परी से रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलने वाले 04 आरोपियो को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 19500 रूपये किये जप्त ।



श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे. अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 08. 12.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बाडादरहा डेम के पास कुछ व्यक्ति द्वारा 52 पत्ती तास से रूपये पैसे लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करने पर जुआ खेलते पकड़े गये जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. दुर्गा प्रसाद साहू पिता ईतवारी सिंह साहू उम्र 40 वर्ष साकिन बसनाझर थाना खरसिया 02. सत्यनारायण पिता बेदराम राठिया उम्र 43 वर्ष साकिन नहरपाली थाना भूपदेवपुर 03. विष्णु प्रसाद गबेल पिता ठण्डाराम गबेल उम्र 41 वर्ष साकिन नैनापारा थाना खरसिया 04 अरविंद कुमार डनसेना पिता परमानंद डनसेना उम्र 49 वर्ष साकिन सोनबरसा थाना खरसिया के फड़ एवं पास से 19500 रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 444/2024 धारा 3(2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि 2022 कायम कर दिनांक 08.12.2024 को गिरफ्तार कर मामला जमानती होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत सउनि. शंकरलाल साहू, प्र. आर हेमंत राठौर, आर. मानसिंह कुर्रे, धनेश्वर दिवाकर, चौकी फगुरम से आर. सुभाष राज, जयदेव साहू का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689