2/08/24 को मालखरौदा के ग्राम सीपत में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सक्ती के द्वारा ब्लाक स्तरीय महिला कांग्रेस का बैठक आयोजित किया गया एवं अगामी ब्लाक स्तरीय कार्यकारिणी की गठन संबंध में बैठक कर सभी महिला कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई इस बैठक में महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं बिहान समूह के सक्रिय महिला उपस्थित रही इस बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती रश्मि गबेल जी जिला महिला अध्यक्ष मेनका जायसवाल जिला महिला उपाध्यक्ष कलावती संडे मालखरौदा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम अजगल्ले मालखरौदा जनपद अध्यक्ष लकेसवरी देवा लहरे तुलसी साहू ग्राम सकर्रा सरपंच पदमावती बरेठ उपसरपंच नवागांव पितर बाई उपसरपंच बदेमुरपार ललिता बाई उपस्थित रही जिनका साथ और सहयोग इस बेठक में हमे भरपूर मिला

0 टिप्पणियाँ