सक्ती-लखीराम ऑडिटोरियम खरसिया मे युवा उघमी अभियान के आयोजन का नरेन्द्र मोदी विचार मंच के प्रदेश अथ्यक्ष डां नीरज पांण्डेय ने फीता काटकर शुभारंभ किया आने वाले दिनो मे यह आयोजन छत्तीसगढ के सभी जिला मुख्यालयो मे नरेन्द्र मोदी मंच के द्रारा कराया जायेगा यह कार्यकम आज खरसिया मे प्रदेश अध्यक्ष डां नीरज पांडे के मुख्य अतिथीय मे प्रारंभ भारत माता एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथियों का आयोजन समिति के द्रारा पुष्पगुच्छ से स्वागतम किया गया जिसमे रायगढ़ उद्योग विभाग के अधिकारी एवं ऑटोमोबाइल कंपनी के प्रबंधक, वंदना इंजीनियरिंग प्रबंधक त्रिलोकचंन्द जायसवाल ने कहा कोई भी उद्योग लगाने से पहले आपका एक विजन लेकर कार्य करना होगा तभी आप कामयाव होगे नरेन्द्र मोदी विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री द्रारा युवायो के रोजगार देने के लिए हजारो करोड रुपये का सालाना बजट दिया जाता है लेकिन लोगो को इसकी जानकारी नही मिल के कारण इसका लाभ नही मिल पाता नेताओ को पास योजनाओ की जानकारी देने का समय नही मिलपाता एवं अधिकारियो के पास समय नही है योजना के लिए पिछले वितिय वर्ष मे हजारो करोड रूपये का बजट लेप्स हो गया था जब माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को इसकी जानकारी हुई तो अधिकारी इसका जबाब तक नही दे पाये नरेन्द्र मोदी विचार मंच मोदी जी की प्रत्येक योजना के बारे मे लोगो को गाॅव गाॅव जाकर बताने का काम करेगा कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ,छाया विधायक महेश साहू महिला मोर्च प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रंजीता शर्मा,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रखर शर्मा, श्रीमति पदमा चंद्राकरप्रदेश सचिव रामनरेश यादव,आयोजक समिती सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण जायसवाल,डांकुंदन शर्मा, जिलाध्यक्ष खिलेश डनसेना ,राॅबिस सिह राजपूत सैकड़ो की संख्या में छात्र उपस्थित थे

0 टिप्पणियाँ