श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा थाना सक्ती का किया गया वार्षिक निरीक्षण





सक्ति –दिनांक 13.05.2025 को पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा थाना सक्ती का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना में संधारित समस्त दस्तावेज/अभिलेख/रजिस्टर का अवलोकन तथा आर्म्स एम्युनेशन, जप्ती माल के रख-रखाव को चेक किया गया और सही संधारण करने हेतु उचित हिदायत दिया गया । आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ बेहतर पुलिसिंग करने एवं पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष कार्यवाही करने की हिदायत दी गई तथा फरियादियों की शिकायत पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने एवं महिला संबंधी अपराधों में कमी लाने की दृष्टिकोण से भीड़भाड़ वालों इलाकों में सघन पेट्रोलिंग तथा संपत्ति संबंधित अपराधों की रोकथाम करने एवं रात्रि में सक्रियता के साथ गस्त करने और अधिक से अधिक बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया। सक्ती पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर जुआ/सट्टा एवं नशे कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है तथा भविष्य में भी टीम वर्क के साथ सूचना संकलन कर लगातार कार्यवाही जारी रखने हेतु निर्देशित किया है। थाना में लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत का समयावधि में निराकरण करने और सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु जन जागरूकता फैलाने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार चालानी कार्यवाही करने, बीट प्रणाली के आधार पर अपने-अपने बीट ग्राम पर भ्रमण करने और लोगों को वर्तमान में हो रहे सायबर अपराधों से बचने हेतु जन जागरूकता फैलाने और आम जनता से लगातार संपर्क रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सक्ती परिसर को हमेशा साफ सुथरा रखने की हिदायत दी गई। साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से व्यक्तिगत चर्चा करते हुए उनकी समस्या सुनकर उचित निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण दौरान थाना कार्य के अलग - अलग क्षेत्र में अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने वाले प्रधान आरक्षक संजीव शर्मा, फलेंद्र मनहर, शब्बीर मेमन,उमेश साहू तथा आरक्षक - श्याम गबेल, महासिंह सिदार, यादराम चंद्रा, पवन शुक्ला, जयनारायण कंवर को नगद इनाम देकर उत्साहवर्धन किया तथा निर्देशों का पालन नही करने पर अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी।

वार्षिक निरीक्षण दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सक्ती श्री मनीष कुंवर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689