सकती । जनपद पंचायत सदस्य रामकुमार गबेल ने वार्ड नंबर 14 में संचालित बिहान नर्सिंग होम एवं गोमती देवी हॉस्पिटल के सामने बनी नाली मे सुधार एवम निर्माण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षण करवाया है। असल मे वार्ड नंबर 14 बाराद्वार मार्ग पर स्थित गोमती हॉस्पिटल एवं बिहान हॉस्पिटल के बीच की नाली बनी वह खुली हुई है एवं खराब हो गई है जिसमें दोनों हॉस्पिटल में आने वाले मरीज या उनके परिजनों का कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है ऐसी स्थिति में उक्त नाली का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है। जनहित को देखते हुए सुषमा दादू जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष से आग्रह है कि अतिशीघ्र निर्माण करवाए । इस हेतु रामकुमार गबेल ने पत्र के माध्यम से ध्यान आकर्षण करवाया है।"
WhatsApp group me join hone k liye yaha click kare👇👇👇 https://chat.whatsapp.com/BbOGZnZeIREH7opygxIsZG

0 टिप्पणियाँ