शक्ति- विगत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी वार्ड के सभी आंगनबाड़ियों में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण माह में सही पोषण देश रोशन के नारों के साथ पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर जहां आंगनबाड़ियों में बच्चों के 6 वर्ष तक के बच्चों के शारीरिक मानसिक संज्ञानात्मक सभी प्रकार के विकास संबंधी गतिविधि गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है वहीं पोषण स्थानीय प्रचलित व्यंजन व्यंजन प्रदर्शनी हरी साग सब्जियां एवं अनाजों को आकर्षक रंगोली के माध्यम से संतुलित आहार लेने संबंधी माता बहनों किशोरी बालिकाओं को प्रेरित किया जा रहा है 12 23 सितंबर तक जहां विभिन्न आंगनबाड़ियों में क्लस्टर अनुसार वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है शून्य से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापन कर बच्चों के पोषण स्तर की जानकारी पलकों को दी जा रही है रिपोर्ट कर के माध्यम से वही गंभीर कुपोषित एवं सम बच्चों को नर्क ले जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है पर्यवेक्षक भावना मेंम सभी आंगनबाड़ियों में नियमित भ्रमण कर सही वृद्धि मापन का परीक्षण एवं निरीक्षण किया जा रहा है वही पालकों को भी राष्ट्रीय पोषण माह की विभिन्न गतिविधियों जैसे पोषण प्रदर्शन आई रेली मानव श्रृंखला रंगोली सुपोषण चौपाल एवं वजन तिहार रथ के आगमन के दौरान सुपोषण शपथ दिलाया जा रहा है वही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों के साथ किशोरियों को आयरन गोली एवं संतुलित आहार नियमित लेने तथा बाल विवाह न करने संबंधी प्रेरणा दी जा रही है महतारी बंधन के हितग्राहियों को पौधा वितरण भी किया जा रहा है सुपोषण चौपाल वार्ड 12 एक 13 16 एवं 10 में सामूहिक रूप से मनाते हुए विविध हा प्रकार के रंगोली व्यंजन प्रदर्शन आई का आयोजन किया गया गर्भवती माता अच्छा महापुराण करने वाले शिक्षुवती माता की उपस्थिति में अन्नप्राशन कराया गया स्वच्छता संबंधित हाथ धुलाई के 6 चरणों का प्रदर्शन भी कराया गया इस प्रकार पूरे नगर में जहां राष्ट्रीय पोशाक माह की विभिन्न गतिविधियों में उत्साह के साथ भर लेती नजर आ रही है वही कार्यकर्ता सहायिकाएं एवं पर्यवेक्षक भावना मेंम के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सफलतापूर्वक कराया एंट्री संबंधित समस्त कार्यों का परीक्षण भी किया जा रहा है परियोजना अधिकारी एवं जिला गुप्ता सर व कलेक्टर महोदय अमृत विकास तोपनों सर के आदेश अनुसार पोषण ट्रैक्टर जन आंदोलन जन आंदोलन डैशबोर्ड में एंट्री के कार्य भी सफलतापूर्वक कराया जा रहा है राष्ट्रीय पोशाक मेन के सफल आयोजन के लिए शहर के समस्त कार्यकर्ताओं सुनीता अंजनी के साथ प्रीतिप्रधान सीता धीवर प्रियंका यादव सुषमा धीवर राधा यादव जम्मू मंत्री प्रधान हरिप्रिया जायसवाल सचिन मानिकपुरी चिरागिनी सोनी देवांगन उर्मिला केवट सुनीता साहू एवं समस्त सहायिकाओं को कोटि-कोटि बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया नगर की निवासियों को भी वजन त्यौहार एवं राष्ट्रीय पोषण माह शामिल होने एवं सुपोषण का संदेश दिया गया है



0 टिप्पणियाँ