सकती - छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त के जन्मदिन 13 दिसंबर के अवसर पर कॉग्रेसजनों समर्थकों शुभचिंतकों ने सेवा दिवस के रूप में मनाया सकती के वार्ड नं 1 में स्थित दृष्टि बाधित स्कूल के बच्चो में गरम नाश्ता एवँ सूखे अन्न का दान किया इस अवसर पर डॉ महंत की ओर से पीपल एवं बरगद के वृक्ष का रोपण किया गया जिला कॉग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने जन्मदिन के अवसर पर कहा कि आज की राजनीति में डॉ महंत जैसे व्यक्तित्व मिलना मुश्किल है नरेश गेवाडीन कोषाध्यक्ष जिला कॉग्रेस कमेटी ने कहा कि सकती विधानसभा क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है महबूब खान जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कबिरा खड़ा बाजार में सबकी मांगी खैर को अपने जीवन मे आत्मसात किया वरिष्ठ कॉग्रेस नेता आनंद अग्रवाल ने कहा डॉ महन्त ने सकती को शिक्षा स्वास्थ्य में अग्रणी बनाया विधायक प्रतिनिधि पिंटू ठाकुर ने कहा कि डॉ महन्त सम्बंध को निभाने वाले नेता है वरिष्ठ कॉग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने कहा कि राजनीति राग द्वेष से परे व्यक्ति हैं मानवता की मिशाल हैं नगर कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिगम्बर चौबे ने कहा विधानसभा क्षेत्र सकती का प्रतिनिधित्व कर जीला बनाकर नया जीवन दान दिया महिला कॉग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष अलका जायसवाल ने कहा जिला सकतीबनाकर हम सबको नई पहचान दी वरिष्ठ पार्षद संतोष लाल सोनी ने कहा डॉ महन्त कॉग्रेस के छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का परिवार के मुखिया जैसा खयाल रखते है सेवादल के अध्यक्ष प्यारे लाल पटेल ने कहा कि सादगी एवँ सहजता के प्रतीक हैं डॉ महंत इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद रामसजीवन देवांगन जनपद सदस्य सफीक खान सरपंच अशोक यादव सरपँच भूपेंद्र देव सिंह अलंमडीहा महिला कॉग्रेस अध्यक्ष विजया जायसवाल यशवन्त जायसवाल सचिव पटेल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बंशी खांडे मनोज जायसवाल पीयूष रॉय दृष्टि बधित स्कूल के बच्चे स्टाफ सहित कॉग्रेसजनों की उपस्थिति रही


0 टिप्पणियाँ