सकती - कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त विधानसभा क्षेत्र सकती पहुँची कॉग्रेसजनो से मुलाक़ात की वहां पत्रकार रामनारायण गौतम पत्रकार परिवार के निवास में आयोजित श्रीमद्भागवत गया पित्र मोक्ष श्राद्ध के पश्चात आयोजित भंडारा प्रसाद में शामिल हुए जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल के बड़े भाई अधिवक्ता सतीश जायसवाल के निधन पर उनके निवास पहुंच कर श्राद्ध सुमन अर्पित कर परिजनों से मुलाकात की नवरात्र पर्व पर सकती कि अधिष्ठात्री महामाई मंदिर में पूजा अर्चना की
इस अवसर पर जिला कॉग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल कलार समाज की जिलाध्यक्ष गिरधर जायसवाल विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर विधायक प्रतिनिधि ऋषि राय जनपद पंचायत उपाध्यक्ष वशी खांड़े सरपंच अशोक यादव प्यारे लाल पटेल भूरू अग्रवाल सहित कॉग्रेसजनो की उपस्थिति रही

0 टिप्पणियाँ