• कायम प्रकरण - 03,
• गिरफ्तार आरोपी - 02,
• जप्त मदिरा/सामग्री - *39* *लीटर महुआ शराब* व *दो पहिया वाहन क्रमांक* *CG11AC2388* होंडा CD100 ।
सक्ती कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सर के निर्देश पर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी श्री नितिन शुक्ला सर के मार्गदर्शन में आज *दिनांक 10/09/25* को *ग्राम कुधरी* में जयकिशन खूंटे द्वारा महुआ शराब बनाकर अपने घर में बिक्री हेतु छुपा के रखने की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर मय स्टाफ *ग्राम कुधरी चौकी फगुरम* निवासी *जयकिशन खूंटे पिता समारू* के रहवासी मकान की विधिवत् सूक्ष्मता से जांच करने पर रहवासी मकान के कमरे से दो लीटर क्षमता वाली 04 नग अल्परदर्शी बॉटल व 03 नग हरा रंग की प्लास्टिक बॉटल प्रत्येक में 02-02 लीटर भरी *कुल मात्रा 14 लीटर* हाथभट्टी महुआ शराब बरामद होने से आब अधि की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया । इसी दौरान *ग्राम भांटा* में बिक्री हेतु मदिरा रखने की मुखबिर सूचना पर तत्काल जांच कार्यवाही में *डमरूधर बर्मन पिता नंदूराम* के रहवासी मकान से एक नीले रंग के पान मसाला थैले में रखा एक पारदर्शी प्लास्टिक पन्नी में भरी 10 लीटर व दूसरे प्लास्टिक पन्नी में भरी 05 लीटर *कुल मात्रा 15 लीटर* हाथभट्टी महुआ शराब बरामद होने से आब अधि की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष दोनों आरोपियों को प्रस्तुत किया। न्यायालय से प्राप्त न्यायिक रिमांड पर आरोपियों को जेल निरुद्ध की कार्यवाही की जा रही है । एक अन्य प्रकरण में अज्ञात आरोपी द्वारा अवैध रूप से दो पहिया वाहन में शराब के परिवहन की मुखबिर सूचना पर भांटा रोड में जाते समय आबकारी अमले को आता देख अज्ञात आरोपी द्वारा दो पहिया वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया पकड़ने का प्रयास किया किंतु सफलता नहीं मिली, तत्पश्चात समक्ष पंचान होंडा CD100 दो पहिया वाहन क्रमांक CG11AC2388 की विधिवत जांच करने पर गाड़ी की डिक्की से एक पारदर्शी प्लास्टिक पन्नी में भरी *कुल 10 लीटर* हाथभट्टी महुआ शराब बरामद होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आब अधि की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।
उपरोक्त कार्रवाई में वृत्त मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, जैजैपुर प्रभारी घनश्याम प्रधान ,आबकारी स्टाफ कमलेश यादव, परसराम कहरा, भारती यादव व नगर सैनिक का सराहनीय योगदान रहा ।

0 टिप्पणियाँ