*थाना मालखरौदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,विशेष अभियान के तहत अलग अलग ग्रामों से जुआ एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही में 05 प्रकरण में 15 आरोपी गिरफ्तार कुल 26740 रूपये एवं ताश पट्टी जप्त*|




 

➡️ *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.)* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति श्री मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुआ के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया, जिसके परिपालन में दिनाक 30.08.2025 को मुखबिर सूचना पर - 


➡️ *ग्राम कटारी ठाकुरदिया तालाब पर के पास अवैध रूप से जुआ खेल रहे 04 आरोपी पकड़े जिनके पास एवं फड़ से 3170/- रूपये जप्त किया गया*| 

➡️ *इसी तरह मुकबिर सूचना पर ग्राम बड़े पाडरमुड़ा में 03 आरोपी पकड़े जिनके पास एवं फड़ से 2900/- रूपये एवं ताश जप्त किया गया।*| 


➡️ *मुकबिर सूचना पर ग्राम बड़े पाडरमुड़ा ठाकुरदिया भांठा में 03 आरोपी पकड़े जिनके पास एवं फड़ से 3000 रूपये जप्त किया गया*|


➡️ *मुकबिर सूचना पर ग्राम नवागांव बोराई नदी के पास 03 आरोपी पकड़े जिनके पास एवं फड़ से 9400 रूपये जप्त किया गया*| 


➡️ *इसी तरह मुखबिर सूचना पर ग्राम नवागांव में बोराई नदी के पास 02 आरोपी पकड़े जिनके पास एवं फड़ से 8270/- रूपये जप्त कर विधिवत कार्यवाही की गई है।*


*नाम आरोपी - 1. चैतुराम सोनवानी पिता पुनीराम सोनवानी ग्राम सोनडुला, 2. बासुदेव बरेठ पिता हरिचरण बरेठ ग्राम सोनडुला, 3. प्रेमलाल जांगड़े पिता महेश राम जांगड़े ग्राम कटारी, 4. नवधा राम केवट पिता स्व. थुलू राम केवट ग्राम कटारी थाना मालखरौदा, 5.शिवकुमार धीरहे पिता संतनदास ग्राम बड़ेपाडरमुड़ा , 6.हीरालाल कुर्रे पिता फ़िरतु राम कुर्रे ग्राम बड़े पाडरमुड़ा, 7. पलटन धीरहे पिता बालक राम ग्राम बड़े पाडरमुड़ा, 8. राजेश कुमार गबेल पिता गोरेलाल गबेल ग्राम बड़ेपाडरमूड़ा, 9. शरण चौहान पिता मदनलाल ग्राम बड़ेपाडरमूड़ा, 10. अनिल चौहान पिता चिटकी राम चौहान ग्राम बड़ेपाडरमुड़ा, 11. खोलबहरा चन्द्रा पिता स्व. छेदु राम ग्राम नवागांव, 12. शत्रुघन चन्द्रा पिता नवागौतिया चंद्र ग्राम नवागांव, 13. राम कुमार सिदार पिता फिरत राम सिदार ग्राम नवागांव, 14. योगेश चंद्रा पिता स्व. अश्वनी चन्द्रा ग्राम नवागांव , गनपत सतनामी पिता स्व. कौशल प्रसाद सतनामी ग्राम सरसडोल थाना मालखरौदा, जिला सक्ती (छ.ग.) उपरोक्त कार्यवाही कर 10 आरोपियों को प्रतिबंधित करने के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 170/126, 135 BNSS के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । 


उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी मालखरौदा उप निरीक्षक अनवर अली के मार्गदर्शन में स. उ. नि. नजीर हुसैन , प्र.आर. दामोदर जयसवाल, कमलकिशोर साहू, आरक्षक नन्ही यादव , महेंद्र कवंर, शत्रुघन जांगड़े, हरीश चंद्रा, एवं निरीक्षक लखन पटेल थाना प्रभारी सक्ती की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689