सकती -स्व बिसाहू दास महन्त एक ऐसे जन नायक थे जिन्होंने अपने जीवन मे सत्य का मार्ग नहीं छोड़ा वे हमेशा सर्वहारा वर्ग के हितचिंतक रहे छत्तीसगढ़ राज्य किसान खुशहाल हो इसके लिए आजीवन प्रयास किया हसदेव बागों नहर से आज किसानों में समृद्धि आयी हैं उक्त विचार स्व बिसाहू दास महन्त के 47 वी पुण्यतिथि पर हटरी रोड स्थित उद्यान में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में जैजैपुर के विधायक बालेश्वर साहू ने कही पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा ने कहा कि बिसाहू दास जी महन्त सच्चे मायने में कबीरह थे वे हमेशा आमजन की खुशहाली के लिए कार्य करते रहे पूर्व विधायक चैन सिंह समले ने कहा कि हम आज बाबूजी बिसाहू दास महन्त को याद करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते है और उन्हीं के बताये रास्ते पर हम सब चलने की कोशिश करते है श्रद्धांजलि सभा को जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल बलराम पांडे सहित अन्य नेताओं के स्मरण किया नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने स्व बिसाहू दास महन्त के आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए बाबूजी को याद किया इस अवसर पर भगवान शंकर की भी पूजा अर्चना की गई जिले भर से आये कॉग्रेसजनो ने श्रद्धा सुमन अर्पित की जिसमें प्रमुख रुप से गुलजार सिंह, सुषमा जायसवाल नरेश गेवाडीन ,रीना गेवाडीन, रश्मि गवेल ,सरोज डडसेना गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुरआनंद अग्रवाल उगेन्द अग्रवाल ऋषि राय बंशी जांगड़े सत्य प्रकाश महन्त, रवींद्र शर्मा विश्णु तिवारी दिगम्बर चौबे अशोक यादव विशाल जांगड़े रोहित यादव साधेश्वर गबेल ,महबूब खान कला सन्डे राजीव जायसवाल ,राजू राठौर ,अमर सिंह राठिया ,दिल साय कंवर, तनकेश्वर पटेल चन्द्र कुमार सोनी ,रामेश्वरी गबेल, सावित्री गबेल ,मेनका जायसवाल विजया जायसवाल ,शान्ति लहरे, रामेश्वरी सिदार, कुशल कश्यप, धनीराम महन्त, विजय सूर्यवंशी, अनिल अग्रवाल ,गीता देवांगन अलका जायसवाल, प्यारेलाल पटेल, राजेश लहरे ,विनय चंद्रा, हरिष अग्रवाल ,रामसजीवन देवांगन ,ईश्वर लोधी ,लाला सोनी, चांदनी सहिस, घनश्याम देवांगन, राजेश भारद्वाज, सत्य प्रकाश महंत, मनोज जायसवाल, जय बहादुर, सचिव पटेल, अरविंद भारद्वाज रथ राम पटेल ,कुसुम यादव टिका राम कुर्रे कन्हैया कंवर ,हेमंत डड़सेना, दिलेश्वर राठौर ,दिनेश राठौर , राकेश राठौर,सफीक मोहम्मद सहित बड़ी सँख्या में जिले भर से आये कॉग्रेसजनो की उपस्थिति रही


0 टिप्पणियाँ