शक्ति.... अनुनय कान्वेंट स्कूल शक्ति में अध्ययनरत ऋषभ मिश्रा ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 97% अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण किया है। ऋषभ मिश्रा छ ग सर्व शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा के छोटे पुत्र हैं। इनके 97% अंकों के साथ बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छ ग सर्व शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय सचिव चंद्र प्रकाश तिवारी , ब्राह्मण समाज के सुमित शर्मा , बंटी शर्मा (संगीता स्वीट्स), अजय शर्मा , बंटी शर्मा घड़ी वाले, उनके मामा परिवार तथा मित्र और रिश्तेदारों ने बधाई दिया। ऋषभ मिश्रा ने बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता के लिए श्रेय अपने स्कूल संचालक, गुरुजनों, तथा अपने माता पिता को दिया।

0 टिप्पणियाँ