सक्ति – लगातार निर्दलीय प्रत्याशी के लिए समर्थकों का हुजूम सिर्फ यही नारा लगा रहा है की सक्ती डोल रहा है श्याम सुंदर श्याम सुंदर बोल रहा है। जनसंपर्क के दौरान रोज नए नए कारनामों के साथ श्याम समर्थकों का जुनून भी काफी उत्साह में दिख रहा है कभी गज माला तो कभी आरती की थाल तो कभी मां महामाया मंदिर तक सोते हुए कर नापते जाते श्याम समर्थकों ने आज जनसंपर्क के दौरान वार्ड नंबर 4 में सचिन नाम के एक युवक ने अपना अंगूठा काटकर "रक्त तिलक" कर दिया उपस्थित जनसमुदाय में कुछ देर के लिए सन्नाटा पसर गया। पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्यामसुंदर अग्रवाल भी समर्थकों का प्यार और उत्साह देख कर भावुक होगए,श्याम सुंदर ने कहा मैने अपने जीवन में ऐसा रक्त तिलक दिलीप सिंह जुदेव का होते देख था और आज मेरा खुद का रक्त तिलक हुआ है मैने अपने जीवन में नहीं सोचा था कि जनता इतनी भी दीवानी हो सकती है मेरी, उसके बाद सभी समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए गरीबों का मसीहा कैसा हो श्याम सुंदर जैसा है। श्याम सुंदर के समर्थकों ने ऊपर बैठे नेताओं को यह तो दिखा दिया नगर की जनता के लिए और नगर का फैसला नगर का विकास चाहने वाली जनता करेगी


0 टिप्पणियाँ