जिला प्रशासन जिला शक्ति के द्वारा देश के प्रथम गृह मंत्री उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आज सामुदायिक भवन सभागार शक्ति में आयोजित की गई, इस अवसर पर एकता का संदेश प्रदान करने के लिए एकता दौड़ सेजेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल से सामुदायिक भवन सभागार,सक्ति तक आयोजित की गई जिसमें शक्ति जिला के जिला कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ,ADM शक्ति लकरा सर,अनुविभागीय अधिकारी सक्ति अरुण कुमार सोम, डिप्टी कलेक्टर विश्वास सर, पैकरा सर ,जिला शिक्षा अधिकारी एने,के चंद्रा ,तहसीलदार एवं संजय सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारीसक्ति सहायक पशु चिकित्सक डा कुर्रे राठौर सर,सेजेस कसेर पारा हिंदी माध्यम की प्राचार्य श्रीमती पी गबेल, सेजेस कसेर पारा के व्याख्याता देवाशीष बनर्जी, शिक्षिका निकहत करीम, सेजेस स्टेशन पारा के प्रभारी प्राचार्य सुरेश जायसवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज , खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख हरि पटेल, व सुरेश जायसवाल, चंद्रप्रकाश तिवारी, तथा सेजेस कसेरपारा हिंदी माध्यम व सेजेस अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थी , अशासकीय स्कूलों के संचालक गण योगेश कुमार साहू अनिल दरयानी, धीवर सर, कंचन मैडम, नजमा मैडम , पुनीराम सर, राजेश सर,उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता देवाशीष बनर्जी के द्वारा किया गया



0 टिप्पणियाँ