जैजैपुर विधायक के पिताजी की निधन पर दशगात्र कार्यक्रम में डॉ चरण दास महंत डॉ शिव डहरिया एवं जय सिंह अग्रवाल शामिल हुए

 




सक्ती 6. अप्रैल  जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहु के पिताजी का निधन 27 मई को हो गया था जिनका दशगात्र  6   मई  सरवानी   निवास में रखा  गया था  जहां दिवंगत आत्मा   को श्रद्धांजलि अर्पित करने नेता प्रतिपक्ष डाक्टर चरण दास मंहत डाक्टर शिव कुमार डहरिया पूर्व राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल विधायक पामगढ़ शेष राज हरबंस विधायक संदीप साहू  विधायक ब्यास कश्यप  विधायक राघवेंद्र सिंह विधायक कविता प्राण लहरे चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव विधायक सरायपाली सभी के द्वारा दिवंगत आत्मा के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा दुनिया की रीय  है इस धरती में जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ता है चरण। दास मंहत ने विधायक बालेश्वर साहू को सांत्वना प्रदान करते हुए कहा आप सभी के इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं आप कभी भी अपने आप को अकेला महसूस ना करें हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा जब कभी भी आप लोगों को मेरी आवश्यकता होगी मैं आप सबके बीच रहूंगा श्रद्धांजलि देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन   रवि भारद्वाज रविंद्र शर्मा अमर सिंह बनाफर शाश्वत धर दीवान दिलेश्वर राठौर चैन सिंह  सामले यशवंत साहू डमरूधर साहू  दिनेश शर्मा राजकुमार चंद्रा कुसुम लता अजगल्ले नंदलाल चंद्रा कुशल कश्यप अमित राठौर डीपी यादव रोशन सिंह संदीप भार्गव एवं हजारों की संख्या में जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीण जन महिला पुरुष उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जे.के. फिश सप्लायर

संपर्क करें: 9300979995

अभी कॉल करें!
Author Name

AZLAL KHAN

[DIRECTOR AND PUBLICER ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689

Author Name

SHAMS TAMREJ KHAN

[CHEIF EDITOR ],address ; rajapara ward no.3 sakti , pin . 495689