राजा धर्मेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को 400 पार का लक्ष्य पार एवं नरेंद्र मोदी को हैट्रिक प्रधान मंत्री बनाए जाने हेतु सक्ती विधान सभा के ग्राम घोघरा और पतेरापाली पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदुवार कमलेश जांगड़े को भारी बहुमत से विजयी दिलाने के लिए अपील किया। महिलाओं के लिए नारी वंदन अधिनियम को लागू किया । भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी के तहत किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की।
मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी है।
मोदी है तो मुमकिन है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से बूथ अध्यक्ष सुकदास महंत,गांधी दास पूर्व जोनप्रभारी राधेदास वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता,प्रेम दास,तिलक राम साहू,महादेव महंत, भुखन दास,विष्णु दास,पुनीदास महंत,बबिता महंत,धनबाई महंत,नंकुशा महंत,एवम महल समर्थक नरेंद्र गबेल ,ग्राम पतेरापाली से पूर्व सरपंच श्रीमति द्रुपति बाई पैकरा,उषा सिदार,बोध कुंवर पटेल,रामायण दास,अमर सिंह,सूरित राम,साहेब दास कोटवार,योगेश साहू,विजय पटेल,टेकचंद पटेल उपस्थित रहे।



0 टिप्पणियाँ